Okaya Faast F2F electric scooter: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। ऐसे में ग्राहकों का रूझान सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने को लेकर है। साल 2022 में जब से ओला ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में उतारा है। तभी से ही कई सारी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आज Okaya ने अपना सबसे Faast F2F electric scooter मार्केट में उतार दिया है। Okaya Faast F2F electric scooter की खासियत ये है कि, ये बहुत कम कीमत में काफी अच्छे स्मार्ट फीचर्स दे रहा है। इसके साथ ही ये पहाड़ों और टूटे रास्तों पर भी काफी तेजी से दौड़ता है। चलिए आपको इस बेहद खास इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स की जानकारी देते है।
ये भी पढ़ें: फिल्म KGF के एक्टर रॉकी भाई की इस बाइक को चलाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें इस मोटरसाइकिल की खासियत
Okaya Faast F2F electric scooter के फीचर्स
बैटरी | 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन |
मोटर | 800W-BLDC-हब मोटर |
फ्रंट | फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन |
स्टार्ट | रिमोट/की |
कलर | मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट |
वारंटी | 2 साल / 20,000 किलोमीटर की वारंटी |
टॉप स्पीड | 55 किमी प्रति घंटे |
टायर | 10 इंच के ट्यूबलेस टायर |
मोड | इको, सिटी और स्पोर्ट्स |
रेंज | 80km |
Okaya Faast F2F electric scooter में क्या है खास?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 हजार रूपए की कीमत में मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरी फीचर्स हैं। इसका लुक काफी अट्रेक्टिव है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस , यामहा और होन्डा जैसी बड़ी कंपनियों से होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।