Okaya Faast F3 Electric Scooter: देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए आखिरकार आज Okaya कंपनी ने सबसे Faast F3 Electric Scooter को मार्केट में पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिग और फीचर्स को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। ‘Faast’ सीरीज के तहत कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसके शानदार फीचर्स पर अगर नजर डालें तो ये सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके साथ ही इसकी 70 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 99,999 रुपये में मार्केट में पेश किया है।
ये भी पढ़ें: ये तीन Automatic कारें आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते में देती हैं मंहगी कारों का मजा
Okaya Faast F3 Electric Scooter के फीचर्स
कीमत | 99,999 रुपये |
मोटर | 1200W का मोटर |
पावर | 2500W पिक पावर |
बैटरी | 3.53 kWh की लिथियन आयन एलएफपी डुअल बैटरी |
खूबियां | रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड |
चार्जिग में समय | 4 से 5 घंटे |
बैटरी वारंटी | 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी |
खास फीचर | व्हील लॉक फीचर/ हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर / ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स |
कीमत | 99000 |
कलर | ब्लैक/व्हाइट, ग्रे |
Okaya Faast F3 Electric Scooter में क्या है खास?
Okaya Faast F3 Electric Scooter एक बेहद शानदार स्कूटर है। जिसे भारत में सुरक्षा के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में पेश किया गया है। बहुत ही कम कीमत पर कंपनी ने ग्राहकों के ज्यादा माइलेज और स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को देने की कोशिश की है। अगर आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।