Monday, December 23, 2024
Homeऑटोगजब! तो क्या Okaya Motofaast Electric Scooter ओला और एथर को देगा...

गजब! तो क्या Okaya Motofaast Electric Scooter ओला और एथर को देगा टक्कर, देखें खासियत

Date:

Related stories

Okaya के Electric Scooter को लाओ और थाईलैंड की सैर पर जाओ, ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक!

इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड (Okaya) अपने Faast F2F, Okaya Faast F3 और Okaya Faast F4 ई-स्कूटर को खरीदने पर काफी जबर्दस्त ऑफर दे रही है। बता दें कि अपने Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर कंपनी न केवल आपको 5 हजार रुपये का कैशबैक भी दे रही है, बल्कि थाईलैंड की एक ट्रिप पर जाने का मौका भी दे रही है।

Okaya Electric Scooter की खरीद पर मिल रहे धांसू ऑफर्स, 5000 रुपए तक के कैशबैक के अलावा कर सकते हैं थाईलैंड का सफर

अगर आप ओकाया का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि ओकाया कार्निवल के तहत ओकाया स्कूटर्स पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Okaya Motofaast Electric Scooter: त्योहारी सीजन में ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन को लॉन्च कर रही हैं। जिन पर ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है। इस दिवाली अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको ओकाया कंपनी के एक बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे कंपनी ने Okaya Motofaast Electric Scooter नाम से लॉन्च किया है। इसका मुकाबला ओला या फिर एथर जैसी कंपनियों से है।

Okaya Motofaast Electric Scooter की खासियत

इस स्कूटर को कंपनी ने 1.37 lakh की एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया है। जिसे मात्र 2500 रुपए की कीमत में बुक किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Cyan, Rusty Orange, Red, White, Silver, Matt green, और Blac कलर में पेश किया गया है। सिंगल चार्ज पर ये 130 किलोमीटर  की रेंज देता है।

Okaya Motofaast Electric Scooter के फीचर्स

फीचरOkaya Motofaast Electric Scooter
बैटरी3.53kWh की बैटरी दी गी है।
रेंज130 किलोमीटर की रेंज देता है।
टॉप स्पीड70kmph की टॉप स्पीड दी गई है।
बैटरीबैटरी 5 घंटे से कम समय में चार्ज होती है।
मोडइको, सिटी और स्पोर्ट्स तीन मोड्स के साथ आया है।
ब्रेककॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
डिजिटल क्लसटर7 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है।
टायरडायमंड कट अलॉय और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्सकंवेंशनल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक शॉक अब्जोर्बर मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here