Monday, December 23, 2024
Homeऑटोनए सेफ्टी फीचर्स से फिर भौकाल मचाने आ रहा Ola Electric Scooter,...

नए सेफ्टी फीचर्स से फिर भौकाल मचाने आ रहा Ola Electric Scooter, फ्री में बदला जा रहा फ्रंट फोर्क

Date:

Related stories

अब हर गली-मोहल्ले में बिकेगा Ola Electric Scooter! भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा एलान

Ola Electric Scooter: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर...

Ola Electric Scooter: टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना नाम बना चुकी ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नया अपडेट ला सकती है। इस अपडेट में ग्राहकों को नए सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि फ्रंट फोर्क के टूटने के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी फ्री में फ्रंट फोर्क ठीक करा रही है। इस बात की जानकारी भी सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए दी है।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Ola CEO भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट

दरअसल कंपनी के CEO Bhavish Agrawal ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि ओला स्कूटर पर एक टेस्टिंग किट और फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है। भाविश ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसमें एक कैप्शन दिया है। इस कैप्शन मे लिखा है कि जल्द ही एक डेमो के जरिए इसकी और ज्यादा जानकारी दूंगा।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस नए अवतार में कई धांसू फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें दिया जाने वाला लेटेस्ट सेफ्टी फीचर ADAS सकता है। अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह फीचर आता है तो इसमें अडाप्टिव क्रुज कंट्रोल, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन और कोलिजन अवॉयडेंस जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Ola Electric Scooter Specifications

Brand Ola
Model Ola S1
Battery Capacity 5.5Kw
Torque 58Nm
Drive Type Belt Drive
Transmission  Automatic
Brakes Disc
Braking Type Combine Braking System
Top Speed 95 kmph
Tyres Tubeless
Wheels Type Aluminium Alloy
Kerb Weight 121 kg
Range 128 km/charge
Range Eco Mode 141 km/charge
Charging Time 5 Hours

क्या हैं मौजूदा Ola S1 के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इसमें 750 वॉट की क्षमता वाला चार्जर दिया गया है। इसे रिमोट बूट लॉक से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 3GB RAM, की शेयरिंग, LTE कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Latest stories