Monday, December 23, 2024
Homeऑटोसेल में फिर सबका बाप निकला Ola Electric Scooter, देख TVS, Honda...

सेल में फिर सबका बाप निकला Ola Electric Scooter, देख TVS, Honda और Yamaha की बढ़ सकती है टेंशन

Date:

Related stories

अब हर गली-मोहल्ले में बिकेगा Ola Electric Scooter! भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा एलान

Ola Electric Scooter: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर...

Ola Electric Scooter: साल 2022 में अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में उतारकर तहलका मचाने वाली ओला कंपनी का अभी भी दबदबा बरकरार है। लोग जमकर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीद रहे हैं। Ola s1 और Ola s1 Pro ने एक बार  फिर से अपनी बादशाहत कायम कर ली है। पिछले 7 महीनों से नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का खिताब लिए जमकर ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहे ओला ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना लिया है। इसका मुकाबला TVS, Honda और Yamaha जैसी कंपनियों से है।

Ola Electric Scooter के फीचर्स

Ola Electric Scooter Ola Electric Scoote
कीमत 1,14,999 रुपये और 1,24,999
बैटरी 2 kWh और 4 kWh
रेंज 90 किमी प्रति घंटा
स्पीड 116 किमी की टॉप स्पीड
ऑपरेट मूवओस 3 (MoveOS 3)
कनेक्टिव्टी Bluetooth connectivity, call and message alerts, advanced regeneration mode and hypercharging

Ola Electric Scooter ने बेच डाले रिकॉर्डतोड़ स्कूटर

मार्च 2023 के बिक्रे के आंकड़े कंपनी की तरफ से जारी किए गए हैँ। जिसमें बताया गया है कि ओला की 27,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की यूनिट बिकी है।जनवरी और फरवरी के ओला कंपनी के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने 18,212 यूनिट्स और 18,270 यूनिट्स को बेचा है। देश में बिक रहे इलेक्ट्रिक वाहनों में 100 फीसदी में से 30 फीसदी की हिस्सेदार ओला की है। फरवरी से 9,000 ज्यादा यूनिट्स कंपनी की तरफ से बेची गई हैं। ओला के एडवासं फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें Hill Hold Assist, Widget, Document Storage, Vacation Mode, Hazard Lights, Ride Report और Party Mode जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट भी आपको मिलेंगे। ओला ने एक बार फिर से बता दिया है कि मार्केट का असली बादशाह वो ही है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories