Home ऑटो 16000 की भारी छूट के बाद थोक के भाव खरीदें Ola के...

16000 की भारी छूट के बाद थोक के भाव खरीदें Ola के दोनों Electric Scooter! जल्दी करें

0
Ola Electric Scooter

Ola Electric Scooter: अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर से सबसे ज्यादा सेल करने वाले Ola Electric Scooter ने अपने जबरदस्त माइलेज और स्पीड से कई ऑटो कंपनियों के होश उड़ाए हुए हैं। यही कारण है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को यूजर्स जमकर खरीद रहे हैं।

Ola Electric Scooter को 16000 सस्ते में खरीदें

ola s1और ola s1 pro  स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड है। अपने ग्राहकों की इसी पंसद को देखते हुए ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीद पर 16000 रूपए तक की छू दे रहा है। ये छूट 8 मार्च से लेकर 12  मार्च तक रहेगा। ओला अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर 12,000 रुपये की छूट तो दे ही रहा है। इसके साथ ही 4000 रुपए की एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: खूबियों से लबालब HYUNDAI ALCAZAR कार हुई लॉन्च, देख TATA और MAHINDRA को लगी मिर्च!

Ola Electric Scooter के फीचर्स

टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
समय 2.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड
रेंज सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
मोटर 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट
स्क्रीन 7. इंच का टीएफटी स्क्रीन
कीमत 84999 रुपये
चार्जिग टाइम 6 hours 30 minutes
ब्रेक डिस्क
कनेक्टिविटी Bluetooth,WiFi
स्टार्ट Remote Start,Push Button Start

Ola Electric Scooter में क्या है खास?

Ola Electric Scooter के दोनों वेरियंट ola s1और ola s1 pro को खूब पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि, इसकी सबसे ज्यादा सेल हुई है। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों में से किसी को भी खरीद सकते हैं। इस बार कंपनी  अ पने ग्राहकों को 16000 रूपए तक की भारी छूट दे रही है।

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version