Ola Electric: इंडिया की बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इन दिनों अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिकने अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया था। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोगों का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। ऐसे में कंपनी ने एक बड़ी जानकारी दी है।
Ola Electric ने दी बड़ी जानकारी
ओला इलेक्ट्रिक ने दावा करते हुए कहा कि नई सीरीज को सिर्फ दो हफ्ते के अंदर ही 75000 से अधिक एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये नंबर्स और अधिक बढ़ने वाले हैं। कंपनी ने दावा किया है कि ICE स्कूटर की जगह जो ग्राहक S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे हैं उन्हें रखरखाव और फ्यूल से 2600 रुपये हर महीने की बचत हो रही है। साथ ही 30 हजार रुपये साल की सेविंग हो सकती है। वहीं, ओला ने ये भी दावा किया है कि जो कस्टमर्स S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की योजना बना रहे हैं या खरीद चुके हैं, उन्हें 1900 रुपये महीने की बचत हो सकती है, साथ ही 23000 रुपये तक की सालाना सेविंग हो सकती है।
फीचर्स | OLA S1 X |
बैटरी | 2kwh-3kwh |
रेंज | 91-151km |
टॉप स्पीड | 90km |
ये है OLA S1 X, S1 X+, S1 Air, S1 Pro की डिटेल
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को S1X के तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसमें S1X+ में 3KWH की बैटरी दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 109999 रुपये है। इसके S1X में 2 और 3kwh की बैटरी दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 89999 रुपये है। वही, इसके S1 Pro में 4kwh की बैटरी दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 147499 रुपये है। ओला S1 एयर 3kwh की बैटरी दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 119999 रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।