OLA Gig vs S1 Pro Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दो पहिया सेक्टर की जानी-मानी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने वाहनों की रेंज में इजाफा किया है। ओला कंपनी ने हाल ही में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला गिग और एस 1 जेड (OLA Gig & S1 Z) को लॉन्च किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उतारकर कंपनी ने अपने विरोधियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। ऐसे में क्या ओला गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 प्रो (OLA Gig vs S1 Pro Electric Scooter) से बेहतर है। इसका जवाब आपको आगे आर्टिकल में मिल जाएगा।
ओला गिग के फीचर्स (OLA Gig vs S1 Pro Electric Scooter)
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने गिग को लेकर कहा है कि इसे आसपास यानी छोटी यात्रा के लिए तैयार किया गया है। ओला गिग के फीचर्स (OLA Gig Features) की बात करें तो इसमें मजबूत फ्रेम के साथ बेहतर डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें अच्छी पेलोड क्षमता और बढ़िया सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इसमें 1.5KWH की रिमूवऐबल बैटरी दी है। इसमें 250W की मोटर की ताकत मिलती है। यह एक बार चार्ज होने पर 112KM की आईडीसी रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 25KM है। ओला गिग की कीमत (OLA Gig Price) 39999 रुपये एक्सशोरूम है। कंपनी ने ओला गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग स्टार्ट कर दी है। इसे मात्र 499 रुपये में बुक कर सकते हैं।
ओला एस 1 प्रो के स्पेक्स (OLA Gig vs S1 Pro Electric Scooter)
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) का काफी नाम है। ऐसे में एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आकर्षक डिजाइन मिलता है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन आता है।
वहीं, ओला एस 1 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स (OLA S1 Pro Specifications) की बात करें इसमें टचसक्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग मिलती है। इस स्कूटर में 4KWH की बैटरी दी गई है। ओला एस 1 प्रो की रेंज (OLA S1 Pro Range) 195KM है। इसकी टॉप स्पीड 120KM की है। ओला एस 1 प्रो की भारतीय कीमत (OLA S1 Pro Price in India) 134999 रुपये है।
मुख्य स्पेक्स | ओला गिग | ओला एस 1 प्रो |
रेंज | 112KM | 195KM |
बैटरी | 1.5KWH | 4KWH |
टॉप स्पीड | 25KM | 120KM |
कीमत (एक्सशोरुम) | 39999 रुपये | 134999 रुपये |
ओला गिग और ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में से किसे चुनें?
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के दोनों स्कूटरों में रेंज और कीमत में काफी अंतर है। हालांकि, दोनों एक ही कंपनी के इलेक्ट्रिक हैं। आप अपने बजट और पसंद के मुताबिक किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।