Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोOla Roadster X vs Ola Roadster: बजट में कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक...

Ola Roadster X vs Ola Roadster: बजट में कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक देती है ज्यादा रेंज, बुक करने से पहले जानें

Date:

Related stories

Ola Roadster X vs Ola Roadster Electric Motorcycle: अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली ओला कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर एक साथ 3 बाइक्स को लॉन्च किया. कंपनी की तरफ से Roadster Series की तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में उतारी गई हैं, इन बाइक्स का नाम Ola Roadster, Ola Roadster X और Ola Roadster Pro है.

ओला की इलेक्ट्रिक बाइक्स और कीमत

इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक Ola Roadster X Electric Motorcycle है। Ola Roadster की एक्स शोरुम कीमत 1,19,999 रुपये से लेकर 1,39,999 रुपये तक है। Ola Roadster X की एक्स शोरुम कीमत 74,999 से लेकर 84,999 रुपये और 99,999 रुपये तक है। वहीं, Ola Roadster Pro की एक्सशोरुम कीमत 1,99,999 रुपये से लेकर 2,49,999 रुपये तक रखी गई है, ये बाइक ओला की सबसे महंगी और स्मार्ट बाइक है. आज हम आपको Ola Roadster X और Ola Roadster की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं.

बुकिंग कब से है शुरु?

अगर आप भी बढ़ती हुई ईधन की कीमत से तंग आ चुके हैं और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इनमें से कोई भी बाइक बुक कर सकते हैं. क्योंकि ओला ने इनकी बुकिंग शुरु कर दी है. इसके साथ ही इन इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल की डिलीवरी साल 2025 से शुरु हो जाएगी.

Ola Roadster X की कीमत और फीचर्स

Ola Roadster X की एक्स शोरुम कीमत 74,999 से लेकर 84,999 रुपये और 99,999 रुपये तक है।

फीचरOla Roadster X
बैटरी 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh जैसे तीन बैटरी वेरियंट में आती है.
टॉप स्पीड24kmph की टॉप स्पीड देती है।
रेंज 200 किलोमीटर की रेंज सकती है.
टायर 18 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए है.
डिस्प्लेब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ 4.3 इंच की छोटी टचस्क्रीन मिल रही है.
ब्रेक Combi Braking System (CBS) के साथ Disk Brakes दिए गए हैं।
मोड Sports, Normal और Eco मोड मिल रहे है.

Ola Roadster की कीमत और फीचर्स

Ola Roadster की एक्स शोरुम कीमत 1,19,999 रुपये से लेकर 1,39,999 रुपये तक है।

फीचरOla Roadster
बैटरी3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी में आती है.
रेंज248 किलोमीटर की रेंज देती है.
स्पीड 2 सेकंड में ही ये बाइक 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ती है.
स्क्रीन6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन कनेक्टिविटी के साथ मिलती है.

ओला कंपनी ने इस बाइक में MoveOS 5 सॉफ़्टवेयर दिया गया है। इसकी मदद से मैप्स में ग्रुप नेविगेशन की सुविधा मिल रही है. ओला की ये दोनों ही बाइक बहुत अच्छी है. आप अपने बजट के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories