Home ऑटो Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max: दिवाली से पहले...

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max: दिवाली से पहले किस Electric Scooter को खरीदें, यहां जानें दोनों के फीचर्स में अंतर

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max: इस त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने की सोच रहे हैं तो एक बार ओला और प्यूर ईवी के इन मॉडल्स के फीचर्स को जान लीजिए। देखें क्या है अंतर।

0
Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max
Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max: इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। देश में लगातार बढ़ती मांग के चलते कई कंपनियां अपने नए मॉडलों को बाजार में उतार रही हैं। इसी बीच इस फेस्टिव सीजन में अगर आप किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये खबर सही है। यहां पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों Ola Electric S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max के बीच अंतर किया जा रहा है। आगे फटाफट पढ़ें पूरी डिटेल।

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max का डिजाइन

ओला ने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को वर्साटाइल स्टाइल के साथ उतारा है। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के साथ ग्रेब टाइट एडवेंचर अवेट्स दिया है। ड्यूल बॉडी के साथ 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने इसे Porcelain White, Neo Mint, Coral Glam, Jet Black और Liquid Silver रंग में उतारा है। वहीं, PURE EV में एडवांस पावर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे शानदार स्टाइल के साथ उतारा है। ये स्कूटर 4 कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max के फीचर्स

ओला ने इस स्कूटर में डिजिटल की नेविगेशन, म्यूजिक, टीएफटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड और रिमूट बूट लॉक और अनलॉक फीचर मिलते हैं। वहीं, PURE EV में पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलैस टायर और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउन हिल असिस्ट, स्विफ्ट थ्रोटल रिस्पॉन्स, कॉस्टिंग रेगन और पार्किंग असिस्ट जैसी दमदार खूबियां दी गई हैं।

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max की बैटरी पैक

ओला स्कूटर में इलेक्ट्रिक हब मोटर दी गई है। इसमें 3KWH की बैटरी पैक के साथ 2700वाट की पावर मिलती है। ये सिंगल चार्ज पर 151KM  की रेंज देता है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 90KM की है और 3.3 सेकेंड में ही 40km की रफ्तार पकड़ लेता है। वहीं, PURE EV में 3.5KWH की बैटरी पैक मिलती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिंगल चार्ज पर 150 से 201KM की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 60KM की है और इसे स्मार्ट चार्ज किया जा सकता है।

Ola S1 Air vs PURE EV Epluto 7G Max की कीमत

ओला स्कूटर की एक्सशोरुम कीमत 119999 रुपये (दिल्ली) है। वहीं, PURE EV की एक्सशोरुम कीमत 114999 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सOla S1 Air की डिटेलPURE EV Epluto 7G Max की डिटेल
बैटरी3KWH 3.5KWH
रेंज151KM  150 से 201KM
टॉप स्पीड90KM 60KM
चार्जिंग टाइम5 घंटेफास्ट चार्जिंग

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version