Home ऑटो इलेक्ट्रिक स्कूटर के शौकीन हैं तो, Ola S1 Pro और Kick EV...

इलेक्ट्रिक स्कूटर के शौकीन हैं तो, Ola S1 Pro और Kick EV Smassh के ये अंतर जरुर जानें

Ola S1 Pro vs Kick EV Smassh ये दोनों ही काफी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। खरीदने से पहले इनके अंतरों को देखें

0
Ola S1 Pro vs Kick EV Smassh
Ola S1 Pro vs Kick EV Smassh

Ola S1 Pro vs Kick EV Smassh: अगर आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन कंफ्यूज है कि, ऐसा कौन सा स्कूटर खरीदें जो आपको कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स दे तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको दो ऐसे Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, आपको किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ अच्छी रेंज देंगे। Ola S1 Pro और Kick EV Smassh ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, जिनके फीचर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे। वैसे तो दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन में ओला का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन मार्केट में Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है। जो कि, अपने शानदार फीचर्स से ओला को पूरी टक्कर देता है। चलिए इनके अंतरों और खासियत के बारे में बताते हैं।

Kick EV Smassh Electric Scooter की कीमत और खासियत

Kick EV Smassh Electric Scooter 1.50 लाख से 1.71 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो कि, 2.6 kWh/ 3.7kWh Lithium Ion बैटरी के साथ आता है। इसमें 130 / 160 kms की रेंज मिलती है। इसमें Micro D-Smart Intelligent चार्जर मिलता है। APP CONNECTIVITY के साथ इसकी डिस्प्ले को बारिश और धूल से बचाने के लिए IP67 Rating मिली हुई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 176 Nm की टॉर्क देता है। इसमें CRUISE CONTROL मिलता है। इसमें MOTOR की वारंटी 5 Years / 1,00,000 kms की दी गई है। इसके साथ ही इसकी बैटरी 5 Years / 1,00,000 kms की वारंटी मिलती है।

Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत और फीचर्स खासियत

Ola S1 Pro Electric Scooter को 1,29,999 लाख की एक्स शोरुम कीमत में उतारा गया है। इसमें 195 km की रेंज मिलती है और 5500 W की बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी 6.5 Hrs में बैटरी चार्ज होती है। ये 120 km/h की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसमें Cruise Control,Ola Electric App, Navigation, Proximity, Rider Profiles unlock, Auto Turn-off Indicator, Party Mode, Ride Journal, Ride Journal Access Controls Energy Insights जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

कौन सा Electric Scooter खरीद सकते है?

अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो आपको कम कीमत में Ola S1 Pro ज्यादा अच्छे फीचर्स दे सकता है। Kick EV Smassh से इसकी कीमत कम है और बैटरी पावरफुल है। इसके साथ ही अच्छी रेंज भी देता है।

Ola S1 Pro और Kick EV Smassh के फीचर्स में अन्तर

फीचरOla S1 Pro Electric ScooterKick EV Smassh Electric Scooter
बैटरी 5500 W की बैटरी मिलती है।2.6 kWh/ 3.7kWh Lithium Ion
बैटरी के साथ आता है।
टॉप स्पीड 120 km/h की टॉप स्पीड के साथ आता है।75 km/Hr की टॉप स्पीड मिलती है।
रेंज 195 km की रेंज मिलती है130 / 160 kms की रेंज मिलती है।
बैटरी चार्ज6.5 Hrs में बैटरी चार्ज होती है।3.5 Hrs में बैटरी चार्ज होती है।
स्मार्ट फीचरCruise Control,Ola Electric App, Navigation, Proximity, Rider Profiles unlock, Auto Turn-off Indicator, Party Mode, Ride Journal, Ride Journal Access Controls Energy Insights जैसे स्मार्ट फीचर्सAPP CONNECTIVITY मिलती है।

Ola S1 Pro और Kick EV Smassh Electric Scooter के इन अंतरों को जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो गया होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version