Tuesday, November 5, 2024
Homeऑटोअपनी इस खासियत के दम पर सुपर किंग बना Ola s1 Pro...

अपनी इस खासियत के दम पर सुपर किंग बना Ola s1 Pro Electric Scooter, दूर-दूर तक नहीं कोई तोड़

Date:

Related stories

Ola s1 Pro Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कई देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही हैं। जिन्हें ग्राहक महंगा होने के बाद भी खरीद रहे हैं। लेकिन सबसे बेस्ट सेलिंग स्कूटर पर अगर नर डालें तो भारत में सबसे ज्यादा Ola कंपनी के Electric Scooter को पसंद किया जाता है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को साल 2022 में पेश किया था। तभी से ये हर महीने अपनी सबसे ज्यादा यूनिट्स को बेचता है। ओला के S1 एयर, S1 और S1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में मौजूद हैं। ओला का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola s1 Pro है। इसका लुक हो माइलेज हो या फिर रेंज हो सभी कुछ ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद की जाती है।

ये भी पढ़ें: Okaya के Electric Scooter को लाओ और थाईलैंड की सैर पर जाओ, ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक!

Ola s1 Pro Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्स Ola s1 Pro Electric Scooter
रेंज 181 km/charge
बैटरी क्षमता 4 kWh
टॉप स्पीड 116 kmph
मोटर पावर 8500
कीमत 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
कलर Anthracite Grey,Coral Glam,Gerua ,Khaki,Liquid Silver,Marshmellow,,Millenial Pink,Neo Mint,Porcelain White,black
चार्ज 6 hours 30 minutes
ब्रेक डिस्क
कनेक्टिविटी Bluetooth,WiF

Ola s1 Pro Electric Scooter में क्या है खास?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज ही इसको सबसे अलग बनाती है। इसके साथ ही स्पीड को भी ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा सेल हो रही है। अगर आप किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories