Home ऑटो Ola S1 pro vs Ather 450x: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे...

Ola S1 pro vs Ather 450x: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे की डील, जानें यहां पूरा कंपेरिजन

Ola S1 pro vs Ather 450x: ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कमाल के फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं और इनमें टॉप स्पीड भी बढ़िया मिल जाती है। इन दोनों के बारे में ही यहां बताया गया है तो विस्तार से जान लेते हैं।

0
Ola S1 pro vs Ather 450x
Ola S1 pro vs Ather 450x

Ola S1 pro vs Ather 450x: देश में ईवी वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में कंपनियां भी इस सेगमेंट में खूब वाहन लॉन्च कर रही हैं। खासतौर से दोपहिया वाहनों की जब बात की जाएगी तो ये दायरा काफी बड़ा हो जाता है। इस सेगमेंट में तमाम तरह के वाहन लॉन्च हो चुके हैं। हम आपके लिए यहां इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आने वाले Ola S1 pro vs Ather 450x का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन लेकर आए हैं। इस लेख को पढ़कर आपको अपने लिए सही स्कूटर का चुनाव करने में काफी आसानी होगी।

Ola S1 pro के फीचर्स हैं जबरदस्त

Ola S1 pro स्कूटर में 4kwh की क्षमता के साथ 8500 वॉट की बैटरी दी गई है, जो 58 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकाल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में 170 किमी तक चलाया जा सकता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/प्रति घंटा की मिल जाती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस बैटरी  को फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे तक का वक्त लग जाता है। इसके स्कूटर के साथ 750 वॉट के साथ आने वाला पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है।

फीचर्सOla S1 pro
बैटरी कैपिसिटी 4kwh
रेंज170 किमी
टॉप स्पीड 116 किमी/प्रतिघंटा
चार्जिंग टाइम4 घंटा 30 मिनट
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

Ather 450x में क्या मिलता है खास

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.7kwh की क्षमता वाली बैटरी दी जाती है। इसे सिंगल चार्जिंग में 146किमी तक चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को आप चार्जर की मदद से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 90 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार मिल जाती है।

फीचर्सAther 450x
बैटरी क्षमता3.7kwh
रेंज146 किमी/प्रति चार्ज
टॉप स्पीड 90 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम4 घंटा 30 मिनट

Ola S1 pro vs Ather 450x कीमत

इन दोनों की कीमतों को देखेंगे ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है। Ather 450x की शुरूआती कीमत 1.38 लाख रुपये शुरु होती है तो इसके प्रतिद्वंदी को 1.39 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है।

यहां फीचर्स के लिहाज से दोनों के बीच कंपेरिजन किया गया है। खरीददारी करने से पहले दोनों के ही फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version