Home ऑटो सबकी लंका लगाने आया Ola S1 X Electric Scooter, 190 किमी रेंज...

सबकी लंका लगाने आया Ola S1 X Electric Scooter, 190 किमी रेंज के साथ मिल रही लंबी बैटरी लाइफ

0
Ola S1 X Electric Scooter
Ola S1 X Electric Scooter

Ola S1 X Electric Scooter: देश में सबसे ज्यादा अपने Electric Scooter बेचकर बेस्ट सेलिंग कंपनी बनने वाली Ola का डंका हर जगह बजा हुआ है। वैसे तो दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में कई बड़ी कंपनियों ने अपने वाहन उतारे हुए हैं। लेकिन फिलहाल ओला का कोई रिकॉर्ड तोड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। अपने इन्हीं चाहने वालों के कंपनी Ola S1 X Electric Scooter लेकर आयी है। इसकी खासियत ये है कि, ये सिंगल चार्ज पर 190 किमी की रेंज देता है और इसकी बैटरी के लिए 8 साल की वारंटी मिल रही है।

Ola S1 X Electric Scooter बैटरी वेरियंट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 79,999 लाख रुपये है, वहीं, टॉप वेरिएंट को 1.10 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है।इस स्कूटर को तीन बैटरी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। ये 4kWh , 3kWh और 2 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी हैं। इनकी कीमत पर इसी के आधार पर भिन्न -भिन्न रखी गई हैं।

Ola S1 X Electric Scooter की रेंज

4kWh की बैटरी पर ये 190 की रेंज देगा, 3kWh पर 143 किमी की रेंज और 2 kWh वाली बैटरी पर 95 किमी की रेंज देगा। वहीं, 4kWh और 3kWh बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही 2 kWh बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक ही दौड़ेगा।

Ola S1 X Electric Scooter की कीमत

Ola S1 X 4kWh बैटरी1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
OlaS1 X3kWh बैटरी90,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
Ola S1 X2 kWh बैटरी 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 4 अप्रैल 2024 से शुरु होगी।ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Red Velocity, Midnight, Vogue, Stellar, Funk, Porcelain White और Liquid Silver जैसे कलर्स में पेश किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version