Electric Bike: भारतीय वाहन मार्केट में 2 व्हिलर सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है और इसका मुख्य कारण बढ़ती पैट्रोल की कीमत के साथ स्क्रैप पॉलिसी भी है। वहीं सरकार भी जीरो कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इस पर ज्यादा ज़ोर भी दे रही है। ऐसे में किसी न किसी दिन कोई न कोई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाईक या स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में जिसे आप रोड़ पर बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं। इसका नाम Essel GET 1 है और सिंगल चार्ज में 50 किमी तक ड्राइविंग देती है।
ये भी पढ़ें: फिल्म KGF के एक्टर रॉकी भाई की इस बाइक को चलाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें इस मोटरसाइकिल की खासियत
Essel GET 1 की स्पेसिफिकेशन
Essel एक हरियाणा की इलेक्ट्रिक टू व्हिलर्स वाहन निर्माता कंपनी है। जिसने GET 1 इलेक्ट्रिक बाईक को लॉन्च किया है जिसमें 250 वॉट वाली 48 वोल्ट की BLDC रियर हब इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो कि 25किमी/प्रति घंटा टॉप स्पीड़ देती है। इसमें चालक की एडजस्टेबल सीट दी गई है जो जरूरत के अनुसार उपर नीचे हो सकता है। जबकि पीछली की सीट बिना अगली सीट के मुकाबले नीचे की तरफ है और यह एडस्जटेब सीट नहीं है इसका यूज कैरियर की तरह किसी सामान को रखने के लिए भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
Range | 40 & 50 km/charge |
Motor Power | 25(w) |
Motor Type | Brush Less DCCharging |
Charging Time | Time4-5 hours |
Front & Rear Brake | Drum |
Top Speed | 25 kmph |
Body Type | Electric Bikes, Moped Bikes |
Battery | 11Ah & 13Ah |
Essel GET 1 की इतनी है कीमत
Essel GET 1 की कीमत की बात करें तो यह 2 अलग-अलग लिथियम बैट्री पैक वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसके 11Ah बैटरी पैक वाला मॉडल 43500 रुपये में आता है तो वहीं इसका 13Ah वाले बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 41500 रुपये रखी गई है। GET1 सिंगल चार्ज में करीब 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इसके बैटरी पैक पर 2 साल की वांरटी भी दे रही है। यह एक घरेलू लॉजिस्टिक इलेक्ट्रिकल वाहन है।
ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।