Monday, December 23, 2024
HomeऑटोOMG! लो आ गई बिना लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ने वाली Electric...

OMG! लो आ गई बिना लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ने वाली Electric Bike, फीचर्स देख तुरंत ही खरीद लेंगे

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Electric Bike: भारतीय वाहन मार्केट में 2 व्हिलर सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है और इसका मुख्य कारण बढ़ती पैट्रोल की कीमत के साथ स्क्रैप पॉलिसी भी है। वहीं सरकार भी जीरो कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इस पर ज्यादा ज़ोर भी दे रही है। ऐसे में किसी न किसी दिन कोई न कोई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाईक या स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में जिसे आप रोड़ पर बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं। इसका नाम Essel GET 1 है और सिंगल चार्ज में 50 किमी तक ड्राइविंग देती है।

ये भी पढ़ें: फिल्म KGF के एक्टर रॉकी भाई की इस बाइक को चलाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें इस मोटरसाइकिल की खासियत

Essel GET 1 की स्पेसिफिकेशन

Essel एक हरियाणा की इलेक्ट्रिक टू व्हिलर्स वाहन निर्माता कंपनी है। जिसने GET 1 इलेक्ट्रिक बाईक को लॉन्च किया है जिसमें 250 वॉट वाली 48 वोल्ट की BLDC रियर हब इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो कि 25किमी/प्रति घंटा टॉप स्पीड़ देती है। इसमें चालक की एडजस्टेबल सीट दी गई है जो जरूरत के अनुसार उपर नीचे हो सकता है। जबकि पीछली की सीट बिना अगली सीट के मुकाबले नीचे की तरफ है और यह एडस्जटेब सीट नहीं है इसका यूज कैरियर की तरह किसी सामान को रखने के लिए भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

Range40 & 50 km/charge
Motor Power25(w)
Motor TypeBrush Less DCCharging
Charging TimeTime4-5 hours
Front & Rear BrakeDrum
Top Speed25 kmph
Body TypeElectric Bikes, Moped Bikes
Battery11Ah & 13Ah

Essel GET 1 की इतनी है कीमत

Essel GET 1 की कीमत की बात करें तो यह 2 अलग-अलग लिथियम बैट्री पैक वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसके 11Ah बैटरी पैक वाला मॉडल 43500 रुपये में आता है तो वहीं इसका 13Ah वाले बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 41500 रुपये रखी गई है। GET1 सिंगल चार्ज में करीब 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इसके बैटरी पैक पर 2 साल की वांरटी भी दे रही है। यह एक घरेलू लॉजिस्टिक इलेक्ट्रिकल वाहन है।  

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories