Home ऑटो OMG! कार के नंबर को लेकर पागलपन ऐसा की खरीद डाली 122...

OMG! कार के नंबर को लेकर पागलपन ऐसा की खरीद डाली 122 करोड़ की नंबर प्लेट, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज

0

World’s most Expensive Car number: आपने अब तक 10,20 या 50 करोड़ रुपये तक की लग्जरी और मंहगी कार के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने अभी तक दुनिया के सबसे मंहगे कार के नंबर के बारे में सुना है। दरअसल दुबई में दुनिया के सबसे मंहगे कार के नंबर की बोली लगी है और इसको 5.5 करोड AED यानी भारतीय रुपये के अनुसार 122.6 करोड़ में नीलाम किया गया है। तो आइए इस नंबर प्लेट की सभी जानकारियों के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai Aura या Honda Amaze, खरीदने से पहले देख लें ये बड़े अंतर, नहीं तो पड़ सकता है पश्चताना

क्या है नंबर?

दुनिया में सबसे मंहगा कार नंबर दुबई का ‘P7’ (पी7) है और इस नंबर को शनिवार रात 5.5 करोड़ दिरहम (AED) यानी करीब 1226144700 रुपये के करीब बोली लगी। इस नंबर की बोली 1.5 करोड़ दिरहम से शुरू हुई थी और 3.5 करोड़ दिरहम पर आकर ये बोली कुछ देर के लिए रूक गई, लेकिन बाद में ये बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर आकर खत्म हुई। आपको बता दें ये नंबर बिकने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है।

ऐसे पड़ा P7 नाम

बोली लगाने के लिए पैनल में सात लोग शामिल हुए, जिसमें ये बोली पैनल के 7 वें व्यक्ति ने लगाई और इसके बाद इस नंबर को P7 नाम दे दिया गया। इस नंबर को खरीदने वाले व्यक्ति ने शर्त रखी है कि उसके उसके बारे मं जानकारी को गुप्त रखा जाए। इस नीलामी में मिलने वाले पैसे को ‘वन बिलियन मील्स’ अभियान को दे दिया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से दुबई के उपराष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने रमजान में गरीबों को दान की भावना के लिए की थी।

ये भी पढ़ें: Pulsar N160 और TVS Apache 160 को क्या दिन में तारे दिखाएगी Hero की Xtreme 160R बाइक? जानें कब देगी तूफानी दस्तक

Exit mobile version