Friday, November 22, 2024
HomeऑटोHyundai Creta और MG Astor से दो-दो हाथ करने वाली Kia Seltos...

Hyundai Creta और MG Astor से दो-दो हाथ करने वाली Kia Seltos को भारी Discount के साथ खरीदने का मौका, बिना देर किए जानें ऑफर

Date:

Related stories

Kia Seltos Discount: दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स अपनी फेमस कार सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन की वजह से छाई हुई है। बीते दिनों किआ मोटर्स ने सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया। इस कार के फीचर्स लोगों को काफी पसंद आए हैं। साथ ही इस कंपनी ने इस कार को पहले से अधिक सेफ बनाने की भी पूरी कोशिश की है। ऐसे में अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको ये आर्टिकल काफी खुश कर सकता है।

Kia Seltos Discount ऑफर

दरअसल किआ मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी सेल्टॉस को डिस्काउंट (Kia Seltos Discount) के साथ बेच रही है। कंपनी सेल्टॉस पर 60 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है और 25 हजार रुपये तक की एक्ससरीज दे रही है। इस तरह से किआ सेल्टॉस को खरीदने पर 85000 रुपये का लाभ हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी एक और फायदा दे रही है। कार खरीदने पर एक साल तक का मुफ्त इंश्योरेंस दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी का ये ऑफर डीलरशिप पर मौजूद कारों के स्टॉक के आधार पर दिया जाएगा।

Kia Seltos की खूबियां

किआ सेल्टॉस 7 वेरिएंट में आती है। ये कार 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इस कार के फ्रंट में सिग्नेचर नॉएस ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी लाइट्स, रुफ रेल्स, शॉर्क फिन एंटीना, 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

फीचर्सKia Seltos
इंजन1.5 लीटर
पावर113bhp
टॉर्क144nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल

Kia Seltos का कैसा है इंजन

किआ सेल्टॉस का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंडॉइड ऑटो, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक और किआ कनेक्ट तकनीक दी गई है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन के साथ 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories