Monday, December 23, 2024
HomeऑटोOrxa Mantis vs Ultraviolette F77: किस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है दमदार...

Orxa Mantis vs Ultraviolette F77: किस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है दमदार रेंज और फास्ट चार्जिंग, एक क्लिक में देखें सारा अंतर

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

Orxa Mantis vs Ultraviolette F77: इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता दायरा अब काफी एडवांस फीचर्स के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत में भी कई इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने नए मॉडलों पर लगातार काम कर रही हैं। इसी बीच ओरक्सा एनर्जीस ने एक धाकड़ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Orxa Mantis ) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक राइडर हैं तो आपको ये बाइक पसंद आ सकती है। Orxa Mantis बाइक में ढेर सारे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इस बाइक को सबसे अलग करते हैं। नीचे जानें इस बाइक का मुकाबला अल्ट्रावॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) इलेक्ट्रिक बाइक के साथ कैसा है।

Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत

ओरक्सा एनर्जीस कंपनी का दावा है कि Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। कंपनी ने इसे फुल नेक्ड इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर लॉन्च किया है। इस बाइक में 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और कई फीचर्स दिए हैं।

कंपनी ने बताया है कि इसमें एलईडी हैडलाइट, एलईडी इंडीकेटर, एलईडी DRLS, एलईडी रियर पॉजिशन ब्रेक और 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 5 इंच का टीएफटी डैशबोर्ड और लिनक्स बेस्ड ओरक्सा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8.9kwh की बैटरी पैक है, जो कि IP67 रेटिंग के साथ आती है। ये बैटरी स्टैंर्डड चार्जर 1.3kw से 5 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, ब्लिजिड चार्जर से 2.5 घंटे में ही 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। ओरक्सा इस बाइक की 221km की रेंज का दावा करती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 135km है।

Orxa Mantis Price

ये बाइक 8.9 सेकेंड में 100km की रफ्तार पकड़ लेती है। इस बाइक को Urban Black  और Jungle Grey कलर में आई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.6 लाख रुपये बेंगलुरु है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, पहले 1000 लोगों के लिए इसका बुकिंग अमाउंट 10 हजार रुपये है, इसके बाद इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार हो जाएगा।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां

अल्ट्रावॉयल एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक 3 ट्रिम में आती है। इसमें standard, Recon और Special शामिल है। बाइक में एलईडी हैडलैंप, दोनों साइड्स पर बड़ी फेयरिंग, स्प्लिट सीट सेटअप, अलॉय व्हील्स मिलता है। बाइक के standard और Recon वेरिएंट 3 कलर में आते हैं, जिसमें Supersonic Silver, Stealth Grey और Plasma Red शामिल है। वहीं, Special एडिशन में Meteor Grey और Afterburner Yellow रंग के दो अतिरिक्त कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज

बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, एडेटिप्टिव डैशबोर्ड लाइटिंग, नेविगेशन लोकेटर, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक के फ्रंट व्हील में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक में 7.1kwh की बैटरी पैक दी गई है। इसमें 206km की रेंज और 140km की टॉप स्पीड का दावा किया गया है।

फीचर्सOrxa Mantis की डिटेलUltraviolette F77 की डिटेल
बैटरी8.9kwh 7.1kwh -10.3kwh
रेंज221km 206km -307km
टॉप स्पीड135km 140km – 147km
कीमत3.6 लाख रुपये 3.80 लाख रुपये

वहीं, इसकी 10.3kwh बैटरी पैक में 307km की रेंज और 147km की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत इसके मॉडल के हिसाब से standard वेरिएंट 3.80 लाख रुपये, Recon वेरिएंट 4.55 लाख रुपये और Special वेरिएंट 5.50 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories