Maruti Suzuki Ertiga: भारत के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी एक बड़ा नाम है। ऐसे में मारुति सुजुकी की कारें बजट रेंज में होती है, यही वजह है कि काफी लोग मारुति सुजुकी की कारों को खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों (cheap 7 seater car) में से एक है। मारुति की इस कार को बेस्ट फैमिली कार (best 7 seater family car) भी कहा जाता है।
Maruti Suzuki Ertiga की पेंडिंग बुकिंग
मारुति सुजुकी के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी अर्टिगा की काफी अच्छी बुकिंग (Maruti Suzuki Ertiga Booking) बनी हुई है। मारुति ने बताया है कि इस एमपीवी कार के लिए 1 लाख से अधिक बुकिंग पेंडिंग पड़ी है। अर्टिगा का पावरट्रेन और इंजन काफी दमदार है। जानिए क्या है इसकी फुल डिटेल।
Maruti Suzuki Ertiga Powertrain
मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1462cc का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ 99bhp की ताकत औऱ 136nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इस कार के पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 20.3KM की माइलेज मिलती है।
फीचर्स | Maruti Suzuki Ertiga |
इंजन | 1462cc |
ताकत | 99bhp |
टॉर्क | 136nm |
माइलेज | 20.3KM |
Maruti Ertiga Specifications
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन फ्रेब्रिक सीट, मैटेलिक टेक वुड फिनिश के साथ सुजुकी कनेक्ट के साथ 40 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ रुफ माउंटेड सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एसी वेंट्स और ऑटो हैडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, Maruti Suzuki Ertiga CNG में 26.11KM की माइलेज देती है। मारुति की इस कार में (maruti ertiga GNCAP) सुरक्षा के लिए जीएनसीएपी ग्लोबल में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 13.8 लाख रुपये है। इस कार का मुकाबला Kia Carens और Renault Triber से होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।