Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHyundai Verna 2023 कार पसंद कर रहे लोग, 1.5L पेट्रोल के इंजन...

Hyundai Verna 2023 कार पसंद कर रहे लोग, 1.5L पेट्रोल के इंजन के साथ मिलते हैं नए मॉडर्न फीचर्स

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Hyundai Verna 2023: हुंडई मोटर्स ने अपनी प्रीमियम सेडान कार न्यू वरना 2023 लॉन्च कर दी है और यह कार नए डिजाइन और शानदार लुक के साथ उतारी गई है। कंपनी के मुताबिक इस कार को अब तक 8000 बुकिंग मिल चुकी हैं। यह सेडान कार अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। इस कार को ग्राहकों ने जमकर पसंद किया है जिस कारण इस कार की अब तक 8000 बुकिंग मिली हैं। तो पढ़िए इस कार की सभी डीटेल्स।

ये भी पढ़ें: कार चलाते हुए नहीं देखनी यमराज की शक्ल, तो Maruti, Hyundai और Renault की ये कारें खरीदने से पहले हो जाएं सावधान!

Hyundai Verna 2023 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस न्यू जेन वरना 2023 सेडान कार को हुंडई ने दो नए 1.5L MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर Turbo Petrol इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल, iVT और डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए हैं। ये कार EX, S, SX और SX (O) जैसे ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे आप 9 कलर ऑप्शंस में से किसी भी एक कलर ऑप्शन में बुक कर सकते हैं। इसमें Level 2 ADAS के साथ ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट,  लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर असिस्टेंस वॉर्निंग जैसे फीचर्स आते हैं।

इसके अलावा इस कार में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसमें दिया गया है।

Brand Hyundai
Model New Hyundai Verna
Engine 1.5 Liter 4 Cylinder Naturally Aspirated Petrol Engine &1.5 Liter 4 Cylinder Turbo Petrol Engine
 Torque 114Nm – 253Nm
Power 113bhp-158bhp
Transmission 6 Speed Manual, 6 Speed Torque Converter, 7 Speed DCT Transmission
 Airbags  6

Hyundai Verna 2023 की कीमत

कंपनी ने न्यू जेन Hyundai Verna 2023 को 1089900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर किया है लॉन्च, जो कि इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत 1737900 एक्स शोरूम हो जाती है।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories