Home ऑटो Hyundai Verna 2023 कार पसंद कर रहे लोग, 1.5L पेट्रोल के इंजन...

Hyundai Verna 2023 कार पसंद कर रहे लोग, 1.5L पेट्रोल के इंजन के साथ मिलते हैं नए मॉडर्न फीचर्स

0

Hyundai Verna 2023: हुंडई मोटर्स ने अपनी प्रीमियम सेडान कार न्यू वरना 2023 लॉन्च कर दी है और यह कार नए डिजाइन और शानदार लुक के साथ उतारी गई है। कंपनी के मुताबिक इस कार को अब तक 8000 बुकिंग मिल चुकी हैं। यह सेडान कार अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। इस कार को ग्राहकों ने जमकर पसंद किया है जिस कारण इस कार की अब तक 8000 बुकिंग मिली हैं। तो पढ़िए इस कार की सभी डीटेल्स।

ये भी पढ़ें: कार चलाते हुए नहीं देखनी यमराज की शक्ल, तो Maruti, Hyundai और Renault की ये कारें खरीदने से पहले हो जाएं सावधान!

Hyundai Verna 2023 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस न्यू जेन वरना 2023 सेडान कार को हुंडई ने दो नए 1.5L MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर Turbo Petrol इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल, iVT और डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए हैं। ये कार EX, S, SX और SX (O) जैसे ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे आप 9 कलर ऑप्शंस में से किसी भी एक कलर ऑप्शन में बुक कर सकते हैं। इसमें Level 2 ADAS के साथ ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट,  लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर असिस्टेंस वॉर्निंग जैसे फीचर्स आते हैं।

इसके अलावा इस कार में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसमें दिया गया है।

Brand Hyundai
Model New Hyundai Verna
Engine 1.5 Liter 4 Cylinder Naturally Aspirated Petrol Engine &1.5 Liter 4 Cylinder Turbo Petrol Engine
 Torque 114Nm – 253Nm
Power 113bhp-158bhp
Transmission 6 Speed Manual, 6 Speed Torque Converter, 7 Speed DCT Transmission
 Airbags  6

Hyundai Verna 2023 की कीमत

कंपनी ने न्यू जेन Hyundai Verna 2023 को 1089900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर किया है लॉन्च, जो कि इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत 1737900 एक्स शोरूम हो जाती है।

Exit mobile version