Saturday, November 23, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield पर लोगों ने खूब लुटाया पैसा, जानिए किस बाइक के...

Royal Enfield पर लोगों ने खूब लुटाया पैसा, जानिए किस बाइक के दम पर बेच डालीं रिकॉर्डतोड़ मोटरसाइकिल

Date:

Related stories

Royal Enfield Sale: देश की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी कुल 834895 यूनिट्स को सेल किया था। यह बिक्री अब तक किसी एक वित्त वर्ष में हुई कुल बाइक्स की सेल में सबसे ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने अपनी कुल 602268 यूनिट्स को सेल किया था। कंपनी ने इस सेल में सालाना आधार पर 39 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। अगर बात करें बीते वित्तीय वर्ष की तो इस दौरान Royal Enfield ने अपनी कुल 734840 यूनिट्स को सेल आउट किया था जो कि जो वित्त वर्ष 2022 की तुलना में करीब 42 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: यमराज को रास्ते में ही रोक देगा Mahindra XUV 700 का ये खास फीचर्स! कार चलाते हुए अब चाहकर भी नहीं सो सकेंगे

इतनी हुई मार्च के महीने में कुल बिक्री

Royal Enfield ने 2023 के मार्च महीने में अपनी कुल 72235 बाइक को सेल किया था। कंपनी ने भारतीय मार्केट में कुल 59884 यूनिट को बेचा और 12351 बाइक्स को निर्यात किया। बीते मार्च के महीने में इस सेल ने हर साल के आधार पर बिक्री में करीब 6.73 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इसके अलावा कंपनी ने FY23 में अपनी कुल मिलाकार 1 लाख यूनिट को निर्यात किया है।

कंपनी ने दिया ये बयान

Royal Enfield के CEO बी गोविंदराजन ने के मुताबिक कंपनी ने, “इस नई बिक्री ने बाजार की हिस्सेदारी में नया मुकाम हासिल किया है।” इसके पीछे का कारण ग्राहकों की तरफ से Hunter 350 को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया बताया है और इस बाइक ने ही इस बढ़ी हुई बिक्री की संख्या में अपना बड़ा योगदान दिया है। वहीं FY2024 में यह कंपनी एक और नया बिक्री का रिकॉर्ड बना सकती है, जिसमें कंपनी अपनी नई 350cc, 450cc और 650cc सेगमेंट वाली बाइक में कई तरह के नए मॉडल को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इसके मुताबिक Royal Enfield 350cc वाली न्यू जेन बुलेट 350 और शॉटगन 350 बॉबर जैसी बाइक लॉन्च कर सकती है।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories