Podbike: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, किस तरह से बाइक और कार के खास मिक्सचर से मिलाकर एक पॉडबाइक बनाई गई है। जिसकी सवारी एक लड़की कर रही है। इसकी छत पूरी तरह से खुल जाती है। अंडानुमा इस पॉड बाइक को देख लोग काफी चौंक रहे हैं।
Podbike का वीडियो वायरल
इस खास पॉड बाइक के वीडियो को एक्स पर James Gingerich #B2B #Technology #Influencer नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह पॉडबाइक साइकिल और कार का एक मिश्रण है जिसमें अतिरिक्त पहाड़ी इलाकों के लिए इलेक्ट्रिक सहायता थी।’
इस वीडियो को एक्स पर 15 मार्च को अपलोड किया गया था। जिस पर अब तक 1500 व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट और लाइक्स भी देखने को मिल रहे हैं।
Podbike की खासियत
पॉडबाइक फ्रिकर ई-बाइक का उद्देश्य छोटी कार की सवारी की जगह लेना है। पॉडबाइक फ्रिकर साइकिलिंग के सभी फायदों के साथ ऑटोमोबाइल की सुविधा भी देती है। आपको बता दें, Podbike फ्रिकर चार पहियों वाली एक ई-बाइक है। जो कि, यूजर को मौसम से बचाने के लिए एक कवर पॉड देती है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। एक बच्चा और एक बड़ा। रिपोर्टस की मानें तो पॉडबाइक फ्रिकर के पीछे की तकनीक का पेटेंट कराया गया है।गर्मी से बचने के लिए इसमें एसी की भी सुविधा मिलती है। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे 7,300 डॉलर में खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।