Monday, November 18, 2024
Homeऑटोपवारफुल Hyundai Creta Facelift या स्टाइलिश Honda Elevate, किस कार को खरीदें?...

पवारफुल Hyundai Creta Facelift या स्टाइलिश Honda Elevate, किस कार को खरीदें? जानें अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Creta Facelift vs Honda Elevate: दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai ने हालहि में अपनी बेहद खास कार Creta की Facelift को पेश किया है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 10,99,900 रुपए है। इसे 25000 की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। इस कार में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसी खूबियां शामिल हैं। पुरानी क्रेटा से ये नई क्रेटा काफी अलग है। इसका केबिन पूरी तरह से चेंज है। इसके साथ ही इसमें 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। Hyundai Creta Facelift का मुकाबला कई गाड़ियों से बताया जा रहा है। आज हम आपको Honda की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली Elevate से करने जा रहे हैं। Honda Elevate एक्स शोरुम कीमत 11 लाख से लेकर 18 लाख तक है। चलिए इन दोनों गाड़ियों के अंतर जानते हैं।

Hyundai Creta Facelift और Honda Elevate के अंतर

फीचरHyundai Creta Facelift Honda Elevate
इंजन1.5 लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर MPI पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल रहा है।1498 cc का इंजन मिला हुआ है।
160ps की पावर मिलती है।119.35 बीएचपी की पावर  मिलती है।
253nm की टॉर्क मिलती है।145nm@4300rpm की टॉर्क मिलती है।
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।Manual & Automatic ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स6 एयरबैग्स और 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, मल्टी एंगल रियर कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।
अन्य खासियत10.25-inch infotainment system, flat bottom steering wheel, front ventilated seats, power driver seat, dual zone climate control, Bose premium sound system, 8 speeders और panoramic sunroof जैसी इंटीरियर खासियत मिल रही हैं।Large grille, sleek design with front grille, LED headlamps, LED taillamps and 17-inch dual tone, alloy wheels, 10.25-inch infotainment screen, 7-inch digital instrument cluster, cruise control, automatic climate control, wireless charger और ADAS tech features अन्य फीचर्स मिल रहे हैं।
कीमतएक्स शोरुम कीमत 10,99,900 रुपए है।11.68 से लेकर 16.50 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत है।

ये दोनों ही गाड़ियां अच्छी और बेहतर कार हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसब से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories