Tuesday, November 5, 2024
Homeऑटोदमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली Honda NX500 की प्री-बुकिंग शुरु, Royal...

दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली Honda NX500 की प्री-बुकिंग शुरु, Royal Enfield और KTM को देगी टक्कर

Date:

Related stories

Honda NX500 : होंडा अपनी बेहद जबरदस्त एडवेंचर बाइक Honda NX500 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में बाइक्स लवर्स को इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बाइक को लॉन्च होने से पहले इसे 10 हजार की टोकन मनी देकर प्री- बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी फरवरी या फिर मार्च में हो सकती है।इसका लुक Honda CB500X से काफी मिलता-जुलता है।

Honda NX500 का लुक

इसमें Large fairing, new LED headlights, a tall windscreen दी गई है। इसका ब्लैक-आउट इंटरनल लुक ,डुअल-टोन पेंट स्कीम इसे स्पोर्टी एज लुक देता है। इसकी सीट 830mm की है। ऑफरोडिंग लवर्स को इसकी खासियत काफी पसंद आएगी। आपको बता दें, Honda NX500 एक एडवेंचर बाइक है। इसका टीजर जारी पहले ही जारी हो चुका है। जिसमें इसका लुका साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Honda NX500 की खासियत

इसकी कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए इसमें New 5-inch digital TFT instrument console, Bluetooth connectivity via Honda RoadSync, in-built navigation और backlit four-way toggle switch जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

Honda NX500 के फीचर्स

फीचरHonda NX500
इंजन471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
पावर/टॉर्क47 bhp की पावर और 43 NM टॉर्क दी गई है।
कनेक्टिविटी फीचरइन-बिल्ट नेविगेशन के साथ बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए गए हैं।
कलरये रेड और ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है।

इस बाइक की लॉन्चिग डेयट और कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है। बाइक राइडर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories