Home ऑटो Price Hike on MG Cars: एमजी ने आपकी पसंदीदा SUV की कीमतों...

Price Hike on MG Cars: एमजी ने आपकी पसंदीदा SUV की कीमतों में किया इजाफा, जानिए पहले से कितने बढ़ गए दाम

0
Price Hike on MG Cars

Price Hike on MG Cars: इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी नई कारें अपनी दस्तक देने को तैयार हैं। ऐसे में एमजी मोटर्स का नाम भी इसमें शामिल है। आपको बता दें कि एमजी मोटर्स ने काफी कम समय में अपनी कारों के जरिए भारतीय कार सेक्टर में अपना नाम बना लिया है। एमजी हेक्टर जब से लॉन्च हुई है, तभी से लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में एमजी ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।

एमजी मोटर्स की ये कार हुई महंगी

दरअसल, एमजी मोटर्स ने हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में इजाफा किया है। एमजी ने हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमतों को 27000 से लेकर 61000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि एमजी की इस एसयूवी में काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी ने अपनी लॉन्च के बाद से काफी चर्चा बटोरी है। ऐसे में कंपनी ने इस कार की कीमत में इजाफा करके ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

हेक्टर शाइन के फीचर्स

इसके अलावा आपको बता दें कि एमजी ने अपने मशहूर मॉडल हेक्टर शाइन को एक बार फिर से पेश कर दिया है। एमजी ने इस कार में काफी कमाल के फीचर्स दिए हैं। इस कार में 1451cc का इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये कार 141bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा करती है। इसके पेट्रोल वर्जन कार में 4 सिलेंडर दिए गए हैं। 5 सीटर इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, इसमें 587 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 10km की माइलेज देती है।

मॉडलMG Hector Facelift
इंजन1451cc
ताकत141bhp
टॉर्क 250nm
ट्रांसमिशन मैनुअल

एमजी ने इस कार में कई क्लासी फीचर्स दिए हैं। इसमें मल्टी स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट्स फ्रंट, अलॉय व्हील्स, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयरबैग्स, एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस कार की कीमत 15.78 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version