Home ऑटो सिंगल चार्ज पर दुनिया-जहान की सैर कराती है ये देसी Electric Bike!...

सिंगल चार्ज पर दुनिया-जहान की सैर कराती है ये देसी Electric Bike! लुक बना लड़कियों की पहली पसंद

0

Pure EV Etryst 350 Electric Bike: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज ग्राहकों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। अचानक से ग्राहक इलेक्ट्रिक, कार, स्कूटर ,साइकिल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड करने लगे हैं। जिसे देखते हुए ओला और होन्डा जैसी कई बड़ी कंपनियां अपनी-अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही हैं। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक बाइक्स की लॉन्चिग की तैयारी कई देसी और विदेशी कंपनियां कर रही हैं। इस बीच भारत में इन दिनों Pure EV Etryst 350 Electric Bike का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। ग्राहक इस शानदार बाइक के लुक और स्पीड , माइलेज पर फिदा हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: इस गर्मी जमकर चलाएं AC से लेकर Cooler और पंखे, बिजली बिल की छुट्टी करने आ गया से छोटू सा Power Saver

Pure EV Etryst 350 Electric Bike के फीचर्स

फीचर्स pure ev etryst 350 electric bike
टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
रेंज 140 किमी
बैटरी 3.5 kWh बैटरी
इंजन 150cc ICE इंजन
खासियत 50 किलोग्राम तक का भार उठा सकती है
चार्जर 4kW और 3kW नॉमिनल पीक आउटपुट
चार्जर टाइप 84V 8A चार्जर
स्पीड मोड 3
कीमत 1 लाख 54 हजार

Pure EV Etryst 350 Electric Bike को क्यों पसंद कर रहे यूजर्स?

इस बाइक को Pure EV ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में साल 2022 में लॉन्च किया था। तभी से नई युवा जनरेशन इस बाइक को खूब खरीद रहे हैं। ये एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाइक है। जिसका लुक यंग जनरेशन को खूब भा रहा है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Exit mobile version