Quantino Twentyfive: आपने अभी तक सिर्फ पेट्रोल-डीजल, इलेक्ट्रिक, सोलर और हाइड्रोजन से चलने वाली कारों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया मे एक इसी कार भी है जिसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के फ्यूल या बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है। यह कार पर्यावरण और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की महंगी कींमतो से भी निजात दिला सकती है। इस कार का नाम Quantino Twentyfive है और यह bi-ION टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इस कार का निर्माण करने वाली कंपनी का नाम Nanoflowcell है। तो जानते हैं इस कार के बारे में सभी जानकारियां।
ये भी पढ़ें: इन दमदार फीचर्स से महंगी गाड़ियों को ठेंगा दिखाएगी Tata Altroz CNG कार, खासियतों को देख खरीदने का करेगा मन
कैसे चलती है Quantino Twentyfive
वैसे तो Quantino Twentyfive एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है और इसके सभी पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। लेकिन इस कार को चलाने के लिए समुद्र के खारे पानी और इसके अलावा इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर से चलाया जाता है। यानी की इस पानी का इस्तेमाल बायोफ्यूल के रूप में किया जा रहा है और इसके लिए कार में खास तरह की Nano-Structured bi-ION Molecules (नैनो स्ट्रक्चर्ड बाई-ऑयन मॉलिक्यूल्स) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
एक बार में चल सकती है 2000 किमी तक
यह पानी यह नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल, नॉन हजार्डस होता है और जिस कारण कार में बिजली बनती है। इस कार को चलाने के लिए समुद्र के खारे पानी और इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर से बनी इलेक्ट्रिसिटी को इसके पहियों में लगी चारों मोटर तक भेजा जाता है। यह कार 250 किमी/प्रति घंटे की टॉप स्पीड़ पर चलाई जा सकती है और यह कार महज 3 सेकेंड में 100 किमी/प्रति घंटे की स्पीड़ पकड़ लेती है। इस कार के टैकं को एक बार समुद्र के खारे पानी और इसके अलावा इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर से फुल कर 2000 KM तक चलाया जा सकता है।
5 लाख किमी तक किया जा चुका है टेस्ट
कंपनी ने अब तक इस कार को 5 लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया है और इस सुपर कार का मुकाबला लैम्बॉर्गिनी, बेंटले, फरारी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसी शानदार कारों से होगा। इससे नॉइज पॉल्यूशन के साथ धूंए वाला प्रदूषण भी नहीं फैलता है।
ये भी पढ़ें: चलते-चलते अचानक आग का गोला कैसे बन गई Tata Nexon Electric कार? सवाल उठते ही कंपनी ने लिया बड़ा एक्शन