Home ऑटो Raptee HV T30: लम्बी रेंज, यूनिवर्सल चार्जर सहित Electric Bike की ये...

Raptee HV T30: लम्बी रेंज, यूनिवर्सल चार्जर सहित Electric Bike की ये 5 खूबियां देख तुरंत खरीदने का करेगा मन

Raptee HV T30 Electric Bike की ये खूबियां आपको जरुर जाननी चाहिए।

0
Raptee HV T30 Electric Bike
Raptee HV T30 Electric Bike

Raptee HV T30 Electric Bike: पेट्रोल-डीजल की बढ़े हुए दामों के बीच देसी Raptee कंपनी ने अपनी पहली Electric Bike को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का नाम Raptee HV T30 है। इस बाइक का लुक हो या फिर रेंज हो, सब कुछ अलग है। किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स देने वाली इस मोटरसाइकिल को देख किसी का भी खरीदने का मन कर सकता है। Raptee HV T30 Price 2.39 लाख रुपये है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। खबरों की मानें तो इसकी बैटरी 250cc/300cc इंजन में आने वाली मोटरसाकिल के बराबर है। आज हम आपको Raptee HV T30 Electric Bike की 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, इन्हें जानने के बाद आपका इसे खरीदने का मन करेगा।

Raptee HV T30 Electric Bike में मिल रही हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी

इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसकी हाई-वोल्टेज  टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कम वोल्टेज की होई वोल्टेज क्षमता में बदलने में किया जाता है। ये तकनीक इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलती है। ये भारत की पहली ऐसी बाइक है जो कि, इस तकनीक के साथ आती है।

यूनिवर्सल चार्जर

इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका यूनिवर्सल चार्जर है। इसकी मदद से किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर इसे चार्ज किया जा सकता है। 40 मिनट में ये बाइक 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।

रेंज और स्पीड

सिंगल चार्ज पर ये बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बाइक की स्पीड भी बहुत अच्छी है। ये 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

Raptee HV T30 Electric Bike में मिल रही खास सुरक्षा

Raptee HV T30 Electric Bike में सुरक्षा का खास ध्यान रखया गया है। बैटरी को बारिश और धूल से बचाने के लिए इसे IP67 रेटेड की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

8 सालों की बैटरी वारंटी और अन्य खूबियां

कंपनी ने सबसे बड़ी सौगात ग्राहक को इसकी बैटरी की वारंटी के रुप में दी है। इसे
8 साल की वारंटी या फिर 80 हजार किलोमीटर तक की सुरक्षा दी जा रही है। ऐसी सुरक्षा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ही देखने को मिलती है। 5.4kWh क्षमता की मजबूत बैटरी मिल रही है। कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट जैसे तीन मोड मिल रहे हैं। एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक , डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी अन्य खूबियां मिल रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version