Home ऑटो Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso: न्यू ईयर से पहले किस कार...

Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso: न्यू ईयर से पहले किस कार को खरीदना रहेगा फायदेमंद? यहां देखें पूरा अंतर

Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso: इस खबर में दो कारों के बीच अच्छा अंतर बताया गया है। अगर आप नई कार खरीदने की सोत रहे हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए। इससे आपको फायदा हो सकता है।

0
Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso
Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso

Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso: साल 2023 समाप्त होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में अगर आप नए साल से पहले नई कार लेनी की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इस आर्टिकल पर नजर डालनी चाहिए। हम यहां दो गाड़ियों Renault KWID vs Maruti Suzuki S-Presso के बीच अंतर कर रहे हैं। इससे आपको नई कार खरीदने में आसानी हो जाएगी। देखिए क्या है डिटेल।

Renault KWID की खूबियां

रेनॉ क्विड एक बढ़िया कार है। इसमें कई सारे दमदार फीचर्स मिलते हैं। कार के फ्रंट में स्प्लिट हैडलैंप सेटअप, सी शेप एलईडी लाइट और नई ग्रिल दी गई है। इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंडॉइड़ ऑटो, फुली डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।

इसमें सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स, ABS, EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ESP और TPMS जैसी खूबियां मिलती हैं। इसमें 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है। ये 53bhp की ताकत और 72nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT यूनिट दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 469500 (दिल्ली) है।

Maruti Suzuki S-Presso की खासियत

मारुति सुजुकी की एस प्रेसो कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं। कार में स्टील व्हील्स, रुफ माउंटेड एंटीना, हेलोजिन हैडलाइट और सी शेप में टेल लाइट्स दी गई है। कार के अंदर 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंडॉइड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं।

कार में 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 66bhp की ताकत और 89nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 426500 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सRenault KWID की डिटेलMaruti Suzuki S-Presso की डिटेल
इंजन0.8 लीटर 1 लीटर
पावर53bhp 66bhp
टॉर्क72nm 89nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल और AMT 5 स्पीड मैनुअल और AMT

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले किसी कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version