Home ऑटो Mahindra XUV700 जैसी कार को टक्कर देने के लिए Renault जल्द ही...

Mahindra XUV700 जैसी कार को टक्कर देने के लिए Renault जल्द ही लॉन्च करेगी Duster 2023 SUV कार, किए जाएंगे ये बड़े बदलाव

0

Renault Duster 2023: वैसे तो Renault कंपनी की कई कारों को काफी पसंद किया जाता है जिनमें Duster भी शामिल है। यह कार भारत में काफी ज्यादा मशहूर है लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कंपनी की आने वाली नई Duster 2023 कार के बारे में। उम्मीद है जल्द ही इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ तगड़ा पॉवरट्रेन मिलेगा और इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा की एक्सयूवी700 से होगी। तो आइये देखते हैं कि क्या कुछ मिलेगा इस लॉन्च होने वाली कार में। इसका मुकाबला Mahindra XUV700  से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: खूबियों से लबालब HYUNDAI ALCAZAR कार हुई लॉन्च, देख TATA और MAHINDRA को लगी मिर्च!

Renault Duster 2023 Specifications

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी रेनो डस्टर 2023 में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो कि 48V के हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा। ये इंजन 130 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा। इस कार की माइलेज 25 किमी/प्रति लीटर तक हो सकती है।

Engine 1.2L
Power 130Bhp
Infotainment System 8 Inch With Apple Car Play & Android
Mileage 25Kmpl
Hybrid System 48V
Features Cruise Control Inclinometer, Leather Upholstery, Multiview

 

बात करें इस कार में मिलने वाले फीचर्स का तो इसमें क्रूज कंट्रोल एन्‍क्लाइनोमीटर, लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, मल्टीव्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकत है जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ होगा।

Renault Duster 2023 किए जाएंगे बड़े बदलाव

आपको बता दें कि मौजूदा रेनो डस्टर को बंद कर दिया गया है और कंपनी जल्द ही रेनॉल्ट डस्टर 2023 को नए लुक और इंजन के साथ में इसका बिल्कुल नया मॉडल मार्केट में लॉन्च करेगी जिसे पहले यूरोपियन मार्केट में पेश किया जाएगा। रेनो डस्टर 5 सीटर देश में अब तक एक मिड साइज एसयूवी कार थी लेकिन अब इसे फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस कार के साइज व डिजाइन में बड़ा बदलाव कर इसे 7 सीटर कैपेसिटी के साथ CMF-B आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। हालांकि इस कार की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

Exit mobile version