Monday, November 18, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield Bullet 350: सिर्फ 5132 रुपये की EMI पर घर ले...

Royal Enfield Bullet 350: सिर्फ 5132 रुपये की EMI पर घर ले आइए चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, डाउनपेमेंट सिर्फ इतना

Date:

Related stories

Royal Enfield Bullet 350: बहुप्रतिक्षित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में J-प्लेटफॉर्म पर आधारित Royal Enfield Bullet 350 को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। अब लोगों के जेहन में इसे खरीदने की प्लानिंग भी शुरू कर दी है। कुछ लोगों के पास तो इतना बजट है कि वह इसे फटाक से खरीद पाएं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास इस मंहगी बाइक को खरीदने के लिए बजट नहीं है लेकिन ऐसे लोगों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम उनके लिए इसे लेने का एक आसान तरीका बता रहे हैं। जिसके जरिये वह इसे बहुत कम डाउन पेमेंट देकर खरीद पाएंगे।

Royal Enfield Bullet 350 मासिक प्लान

अगर आप Royal Enfield Bullet 350 को मासिक ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके तीनों वेरिएंट के लिए अलग-अलग राशि डाउनपेमेंट के तौर पर जमा करनी होगी और साथ ही इनकी मासिक किस्त भी अलग होंगी। यहां ध्यान देने वाली बात है कि बैंकों के अनुसार मासिक किस्त या इंस्ट्रेट कम या ज्यादा हो सकता है। नीचे टेबल में इसके ईएमआई प्लान को आप आसानी से समझ सकते हैं।

वेरिएंटऑन रोड़ कीमत दिल्लीब्याज दर (अनुमानित)अवधिडाउन पेमेंटकिस्त
गोल्ड ब्लैक2.39 लाख10%3 साल480006170
स्टैंडर्ड2.19 लाख10%10%440005642
मिलिट्री1.99 लाख10%3 साल 400005132

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स

इस बाइक में 350 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है। ये इंजन  20.1 एचपी की अधिकतम शक्ति और 27 एनएम का का पीक टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है। इस नए मॉडल को कंपनी ने जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

फीचर्सRoyal Enfield Bullet 350
इंजन349 सीसी
शक्ति20.1 एचपी
टॉर्क27 एनएम

याद रखें यहां सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। खरीददारी करने से पहले बैंक या नजदीकी शोरूम से जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories