Home ऑटो Royal Enfield bullet 350 vs Royal Enfield Classic 350: जानें दोनों के बीच...

Royal Enfield bullet 350 vs Royal Enfield Classic 350: जानें दोनों के बीच के बड़े अंतर, खरीदने से पहले न करें ये भूल

Royal Enfield bullet 350 vs Royal Enfield Classic 350: हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield bullet 350 और मार्केट में पहले से मौजूद क्लासिक 350 के बीच फीचर्स के लिहाज से यहां कंपेरिजन किया गया है। चलिए जान लेते हैं।

0
Royal Enfield bullet 350 vs Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield bullet 350 vs Royal Enfield Classic 350

Royal  Enfield bullet 350 vs Royal  Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने Royal Enfield bullet 350 को नए अवतार में लॉन्च किया है। ऐसे में जो लोग इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वह कन्फ्यूज हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि Royal  Enfield bullet 350 vs Royal  Enfield Classic 350 दोनों में से किसकी खरीददारी करना बेहतर विकल्प है। इनमें क्या कुछ समानताएं मिलती हैं और फीचर्स के मामले में कौन ज्यादा सही है। सबकुछ यहां बताने वाले हैं। इसे पढ़कर आपको पूरा आइडिया लग जाएगा कि आपको किसमें पैसे खर्च करने चाहिए।

Royal Enfield bullet 350 के फीचर्स

हाल ही लॉन्च हुई Royal Enfield bullet 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 349 सीसी का इंजन दिया जाता है। जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की शक्ति जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क मिलता है। साथ ही 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड़्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

फीचर्सRoyal Enfield bullet 350
इंजन349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन
शक्ति6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी
टॉर्क 4000 आरपीएम 27 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
अन्य सुविधाडुअल चैनल एबीएस

Royal Enfield Classic 350 खास बातें

Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 5 स्पीड मैनुअल के साथ आता है। इसमें नई बुलेट की अपेक्षा छोटा फ्यूल टैंक दिया जाता है। जो कि 13 लीटर का है। बता दें इस बाइक का इंजन 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर जो कि एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। इस बाइक में 41 एमएम का टेलिस्कॉपिक फॉर्क लेंस मिलता है।

फीचर्स Royal Enfield Classic 350
इंजन349.34 सीसी का इंजन
शक्ति20.2 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क27 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
अन्य फीचर्स यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, 41 एमएम का टेलिस्कॉपिक फॉर्क

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version