Royal Enfield Classic 350 vs Royal Enfield Hunter 350: पहाड़ों पर ऑफ रोडिंग का क्रेज आज कल के युवाओं में खूब देखने को मिलता है. यही वजह है कि, वह चाहते हैं कि, जब वह टूटे-फूटे रास्तों पर बाइक चला रहे हो तो उन्हें आरामदायक सीट के साथ पावर फुल इंजन और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हो. यही वजह है कि, यूथ के बीच Royal Enfield की बुलेट काफी पसंद की जाती है. इस कंपनी की बाइक्स का अलग ही जलवा है. आज हम आपको Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. इनके फीचर्स और कीमत सबकुछ यहां पर जानने को मिलेगा.
Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
Royal Enfield Classic की एक्सशोरुम कीमत 1,93,080 लाख रुपए है. वहीं,Royal Enfield Hunter 350 की एक्स शोरुम कीमत 1,49,900 लाख रुपए है।
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
फीचर | Royal Enfield Classic 350 |
इंजन | 349 cc का इंजन मिलता है. |
पावर | 20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर देती है। |
टॉर्क | 27 Nm @ 4000 rpm टॉर्क देती है। |
ट्रांसमिशन | 5 Speed Manual ट्रांसमिशन दिए गए हैं. |
माइलेज | 32 kmpl का माइलेज मिलता है. |
ब्रेक | Single Channel ABS और Disc ब्रेक मिलते हैं. |
कंसोल | Instrument Console Semi-Digital दिया गया है. |
Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स
फीचर | Royal Enfield Hunter 350 |
इंजन | 349.34 cc का इंजन दिया गया है. |
माइलेज | 36 kmpl का माइलेज देती है. |
ट्रांसमिशन | 5 Speed Manual ट्रांसमिशन दिए गए हैं. |
फ्यूल टैंक | 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. |
पावर | 20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर देती है. |
टॉर्क | 27 Nm @ 4000 rpm टॉर्क देती है. |
ब्रेकिंग सिस्टम | Single Channel ABS/ Disc ब्रेक दिया गया है. |
कंसोल | Instrument Console Semi-Digital मिलता है. |
कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल?
Royal Enfield Classic 350 की कीमत Royal Enfield Hunter 350 से ज्यादा है. इन दोनों बाइक्स में एक जैसा इंजन मिलता है. लेकिन कम कीमत पर अच्छा माइलेज Hunter 350 देती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।