Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield Guerrilla 450 vs Royal Enfield Himalayan 450: पहाड़ों में घूमने...

Royal Enfield Guerrilla 450 vs Royal Enfield Himalayan 450: पहाड़ों में घूमने के लिए कौन सी बाइक है बेस्ट ?

Date:

Related stories

Royal Enfield Guerrilla 450 vs Royal Enfield Himalayan 450: पहाड़ों की रानी के ने नाम से मशहूर Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अवेडेट बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 2.39 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। 1 अगस्त से ये ग्राहकों तक पहुंचना शुरु हो जाएगी। इस बाइक का मुकाबला वैसे तो कई ऑफरोडिंग बाइक्स से है लेकिन आज हम आपको इसकी तुलना Royal Enfield Himalayan 450 से दिखाने जा रहे हैं। Royal Enfield की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफरोडिंग बाइक्स में से एक है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 2,85,000 रुपए है।

Royal Enfield Guerrilla 450 vs Royal Enfield Himalayan 450 के अंतर

फीचर Royal Enfield Guerrilla 450 Royal Enfield Himalayan 450
इंजन452cc, single-cylinder, liquid-cooled motor इंजन मिलता है।452 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज 29.5 kmpl का माइलेज दे सकती है।30 kmpl का माइलेज दे सकती है।
गियरॉक्स6-speed gearbox मिलते हैं।6 Speed Manual ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फ्यूल टैंक 11 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर40bhp की पावर देती है।40.02 PS की पावर देती है।
टॉर्क 40Nm की टॉर्क देती है।40 Nm की टॉर्क देती है।
ब्रेक Disc brake ब्रेक के साथ आती है।Double Disc ब्रेक के साथ आती है।
कनेक्टिविटी4-inch TFT display with smartphone connectivity के साथ आती है।4-inch TFT instrument console, Bluetooth connectivity, Navigation के साथ आती है।

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत Royal Enfield Himalayan 450 से कम है । इसके साथ ही Guerrilla 450 का माइलेज भी कम है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories