Royal Enfield Himalayan 450: Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) भारतीय ऑटो बाजार के लिए वो बाइक निर्माता कंपनी है जिसके अपकमिंग मॉडल का इंतेजार शायद ग्राहक सबसे बेताबी से करता है। इसके आने वाले मॉडल को लेकर बाजार की अटकलें वैसे ही तेज रहती हैं। इसी क्रम में रॉयल एनफील्ड ने अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल Himalayan 450 (हिमालयन 450) को लेकर एक टीजर जारी किया है जिसमें हिमालयन 450 (Himalayan 450) को अलग-अलग रंग में और अलग एंगल से देखने में मदद मिल रही है। इसको लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है और कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में उतार सकती है।
RE Himalayan 450 के डिजाइन
411 सीसी इंजन क्षमता के साथ आने वाली इस Himalayan 450 के क्या ही कहने। इसके दमदार लुक इसको खास बनाते हैं। जारी हुए टीजर को देखने से पता चलता है कि इसमें सामने के हिस्से में एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ फ्रंट गार्ड है जो कि घटना की स्थिती में बाइक की सुरक्षा करने में मदद करेगा। वहीं इसके केज पर रॉयल एनफील्ड की बैजिंग देखने को मिल सकती है जो कि इसके लुक को और खास बनाती है।
RE Himalayan 450 के इंजन और गियर बॉक्स
इसके इंजन को लेकर कहा जा रहा है कि हिमालयन में ऑयल-कूल्ड 411 सीसी, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन उपलब्ध है जो कि 25 BHP का पावर और 32 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इससे बाइक को चलने में मदद मिलेगी। वहीं गियर बॉक्स को लेकर खबर है कि अपने पुराने मॉडल के तर्ज पर ही इसमें 5 पैटर्न के गियर बॉक्स हो सकते हैं। वहीं Himalayan 450 में एडिशनल फीचर भी जोड़े जा सकते हैं जिससे की इसे ऑफ रोड का सफर आसानी से तय किया जा सके।
There's the confirmation! We will be riding the all new @royalenfield #Himalayan in November! ✊🏻 What do you make it of it thus far? pic.twitter.com/oz4rujPscO
— Sarge (@Sagarsheldekar) August 17, 2023
RE Himalayan 450 के अन्य फीचर व अनुमानित कीमत
RE Himalayan 450 के ब्रेक और सस्पेंशन को लेकर जो खबरे सामने आई हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इसमें आगे के हिस्से में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन उपलबेध होगा। वहीं ब्रेकिंग फीचर पर हो रही चर्चा को लेकर बता दगें कि इसमें आगे और पीछे के दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। इसकी अनुमानित कीमत को लेकर बता दें कि RE Himalayan 450 के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.20 लाख के आस-पास है। ऐसे में इस नए मॉडल को लेकर संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।