Royal Enfield Himalayan 450: देश की नामी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड बाजार में अपनी धमक दिखाने के लिए एक बार फिर से तैयार है। जी हां, रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक की फोटो सामने आई है। कंपनी ने आने वाली हिमालयन के लुक को भी रिवील किया है। ऐसे में बाइक मार्केट की धड़कन बढऩे वाली है। हिमालयन बाइक की आधिकारिक फोटो सामने आ गई है, ऐसे में हर कोई इसकी खूबियों की बात कर रहा है। इस बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
Royal Enfield Himalayan 450 की ऑफिशियल फोटो आई सामने
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से हिमालयन बाइक की एक तस्वीर जारी की है। मगर ये नहीं बताया है कि इस बाइक का नाम क्या है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का नाम हिमालयन 450 होगा। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को हिमालयास द्वारा बनाया गया है। इससे साफ है कि बाइक को ऑफ रोड ट्रैकिंग के लिए बनाया गया है। बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसके लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स सामने आए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ये बाइक हाई क्रूजर बाइक होगी।
Royal Enfield Himalayan 450 की संभावित खूबियां
खबरों में बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक को पहाड़ों की रानी कहा जाएगा। इस बाइक में सफेद पेंट स्कीम के साथ एलईडी हैडलैंप्स, राइडर की सेफ्टी के लिए विंड शील्ड और मड गार्ड के साथ बीक जैसा डिजाइन दिया गया है। बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक, स्पिलिट सेटअप मिलता है। बाइक में 21 इंच के आगे के पहिए और 17 इंच के पीछे के पहिए मिल सकते हैं। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस दिया जाएगा।
Royal Enfield Himalayan 450 का अनुमानित इंजन
हिमालयन 450 के संभावित इंजन की बात करें तो इसमें 449cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये बाइक 40bhp की ताकत और 90nm का पीक टॉर्क देगी। इस बाइक को 2.16 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से हो सकता है। हालांकि, इस बारे में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।