Monday, December 23, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure कौन सी बाइक है...

Royal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल, यहां देखें पूरी कंपेरिजन

Date:

Related stories

Royal Enfield Himalayan 450 vs KTM 390 Adventure: इस दिवाली दमदार इंजन वाली बाइक तलाश रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो हम यहां आपके लिए दो ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं। जो कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन के साथ पेश की जाती हैं। यहां इन दोनों के बीच फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन किया गया जाएगा। जिससे आपको इन दोनों के बारे में पूरा आईडिया लग जाएगा।

Royal Enfield Himalayan 450 की खूबियां

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 452 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है। ये इंजन 5500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य रखता है। बाइक को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्सRoyal Enfield Himalayan 450
इंजन 452 cc liquid-cooled 4 स्ट्रोक V DOHC
शक्ति8000 आरपीएम पर 39 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क5500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल
माइलेज 30 kmpl
फ्यूल टैंक 17 लीटर

KTM 390 Adventure का इंजन

केटीएम की इस बाइक में 373 सीसी का इंजन मिलता है। यह 4 स्ट्रोक V DOHC इंजन है। जो 8000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इस बाइक को भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक 30 kmpl का माइलेज दे सकती है।

फीचर्स KTM 390 Adventure
इंजन 373.3 cc, liquid-cooled, DOHC, single-cylinder
शक्ति9000 आरपीएम पर 42.9 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क7000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल
फ्यूल टैंक14.5 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टमएबीएस

दोनों का प्राइस कंपेरिजन

केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत 3 लाख रुपये से एक्सशोरूम से शुरू होती है। जो कि इसके बेस वेरिएंट के लिए है। इसका टॉप वेरिएंट 3.61 लाख रुपये तक जाता है। जबकि इसकी टक्कर पर आने वाली रॉयल एनफील्ड की एक्सशोरूम कीमत 2.80 लाख रुपये से शुरू होकर 3.10 लाख रुपये तक चले जाती है।

यहां फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया है। बाइक खरीदने से पहले अपने बजट और पंसद का खास ख्याल रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories