Home ऑटो Bajaj Pulsar को पीछे छोड़ Royal Enfield Hunter 350 ने गाड़े झंडे!,...

Bajaj Pulsar को पीछे छोड़ Royal Enfield Hunter 350 ने गाड़े झंडे!, ऐसे बनी Bike of The Year

0

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 ने इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) 2023 का खिताब अपने नाम में हासिल किया है। IMOTY 2023 का अवार्ड शो का आयोजन इस साल भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया। इसके साथ ही  JK टायर ने पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी IMOTY 2023 को आयोजन करवाया। इस अवार्ड में डेलॉयट नॉलेज पार्टनर रहा। हंटर 350 के लिए इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड के रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने प्राप्त किया। तो आइये जानते हैं पूरी जानकारी। इसने Bajaj Pulsar  को पीछे छोड़ देगा।

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में FLIPKART से खरीदें ये INSTANT WATER GEYSER, कड़कड़ाती सर्दी में चुटकियों में गर्म कर देगा पानी

Hunter 350 की स्पेसिफिकेशन

Engine 349.34 cc
Engine Type Single cylinder, 4 stroke, SOHC Engine
Power 20.4 PS @ 6100 rpm
Torque 27 Nm @ 4000 rpm
Mileage 36.2Kmpl
Fuel Tank Capacity 13L
Gear Box 5 Speed
Emission Type bs6

ये पत्रकार हुए शामिल IMOTY 2023 में

IMOTY 2023  के जूरी में 15 अलग-अलग वरिष्ठ ऑटो और मोटरसाइकिल पत्रकार ने भाग लिया। इनमें बाइकवाले से प्रतीक कुंदर वहीं ऑटो टुडे से राहुल घोष और दिपायन दत्ता  इवो इंडिया, इनके अलावा सिरीश चंद्रन और आतिश मिश्रा, ओवरड्राइव से बर्ट्रेंड डिसूजा और रोहित पाराडकर, ऑटोएक्स से शिवांक भट्ट और ध्रुव पालीवाल, एस्पी भथेना और बाइक इंडिया से जोशुआ वर्गीस के साथ में मोटरिंग वर्ल्ड से कार्तिक वेयर और जनक सोरप, टाइम्स ड्राइव से क्रांति संभव और टर्बोचार्ज्ड से अभय वर्मा ने IMOTY 2023 में भाग लिया।

इन बाइकों से था मुकाबला

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, बजाज पल्सर एन160, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, टीवीएस की रोनिन, येज़्दी की स्क्रैम्बलर और येज़्दी एडवेंचर के साथ होंडा की सीबी300एफ, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर, और केटीएम आरसी 390 से रहा।

ऐसे होता है खिताब तय

IMOTY 2023 जब किसी बाईक को दिया जाता है तो इन सभी बाइक्स का विभिन्न पेरामीटर पर मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन में बाईक का डिजाइन, कीमत, तकनीक और ईंधन बचत के साथ बहुत सारी चीजों को भी जांचा जाता है। इसके बाद अवार्ड नामित बाईक को दिया जाता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version