Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield ला रही Meteor 650 जो है बुलेट का बाप, डिजाइन...

Royal Enfield ला रही Meteor 650 जो है बुलेट का बाप, डिजाइन देखकर फैन हो जाएंगे आप

Date:

Related stories

Royal Enfield Meteor 650: आज यानी 16 जनवरी को रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 को लॉन्च करने जा रही है। आज कंपनी इसकी कीमत के बारे में भी ऐलान करेगी। यह दो वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी। इसके एक मॉडल का नाम सोलो टूरर और दूसरी का नाम ग्रैंड है। इसमें 648 सीसी का इंजन और एयर कूल्ड मोटर दिया जाएगा।

सबसे पहले होगी भारत में लॉन्च

सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी अपने इस मॉडल को सबसे पहले भारत में लॉन्च कर रही है। इसकी लॉन्चिंग 16 जनवरी को होगी। इसके कुछ हफ्तों बाद ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: YAMAHA E01 EV स्कूटर का लुक देख धड़क उठेगा दिल, रेंज और स्पीड देख लॉन्च होते ही खरीद लेंगे

क्या है खासियत

यह बाइक रॉयल एनफील्ड की 2023 की पहली बाइक है। यह अन्य बुलेट के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होगी। यह सुपर मीटीअर 650 सीसी के सेगमेंट में आने वाली तीसरी बाइक है। इसी तरह का इंजन रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है। इसमें 648 सीसी इंजन दिया जाएगा जो 47 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही साइड ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलेगा। इसमें डुअल-चैनल ABS मिलेगा। इसके फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

इसके अलावा क्या होंगे फीचर्स

इस बाइक में राउंड LED हेडलैंप, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो, चौड़ा हैंडलबार और टियरड्रॉप फ्यूल टैंक मिलेंगे। इस बाइक में स्कूप्ड सीट दी जा रही है जो काफी आरामदायक होगा। इसके अलावा इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में सिल्वर फिनिश अलॉय कंपोनेंट और निचले वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट के साथ अलॉय व्हील मिलेंगे।

कैसी है इसकी डिजाइन

इसका डिजाइन काफी क्लासी है। इसकी डिजाइन काफी हद तक हार्ले डैविडसन बाइक जैसी होगी। बता दें कि हार्ले डैविडसन की बाइक की डिजाइन काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR की बादशाहत को खत्म कर ROYAL ENFIELD HUNTER 350 ने गाड़े झंडे!, ऐसे बनी BIKE OF THE YEAR

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories