Home ऑटो अपग्रेडेड फीचर के साथ स्पॉट की गई Royal Enfield Scram 411, अलॉय...

अपग्रेडेड फीचर के साथ स्पॉट की गई Royal Enfield Scram 411, अलॉय व्हील्स व एबीएस ब्रेकिंग जैसे फीचर के साथ बाजार में दस्तक देने की संभावना

0
Royal Enfield Scram 411
Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411: भारतीय ऑटो बाजार की धाकड़ बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफिल्ड को लेकर अटकलें बरकरार ही रहती है। कहते हैं ये कंपनी एक के बाद एक लगातार अपने नए-नए मॉडल्स को लेकर तैयार रहती है और समय समय पर स्पॉट होकर खबरों में आ जाती है। खबरों की माने तो एक बार फिर रॉयल एनफिल्ड सुर्खियों में है, वजह है इसकी धाकड़ लुक वाले बाइक स्क्रैम 411 का स्पॉट होना। सोशल मीडिया से मिल रही खबरों की माने तो रॉयल एनफिल्ड अब स्क्रैम 411 को अपग्रेड करते हुए एक बार फिर मार्केट में उतारने को तैयार है।

Scram 411 में स्पॉट किए गए ये फीचर्स

खबरों की माने तो स्क्रैम 411 के अपडेटेड वर्जन में अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। हालाकि ये फीचर पहले भी मौजूद था लेकिन इस बार स्क्रैम 411 में ट्यूबलेस टायर होने की संभावना है जो कि अब पंचर जैसे झंझट से थोड़ी राहत दिलाएगी। अब टायर के फ्लैट हो जाने पर भी बिना रुके लंबी दूरी तय की जा सकेगी। वहीं इंजन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 24.3bhp के पॉवर की क्षमता हो सकती है तो वहीं यह मॉडल 32 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं गियरबाक्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 5 पैटर्न वाले गियरबाक्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसके सस्पेंशन पहले से और बेहतर हो सकते हैं। ब्रेकिंग फीचर को लेकर कंपनी हमेशा से अच्छा काम करती रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें आगे और पीछे दोनो पहियों में एबीएस सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है।

स्क्रैम 411 पहले भी हो चुकी है लॉन्च

स्क्रैम को लेकर खबरें पहले भी बन चुकी है और उसकी वजह है स्क्रैम 411 की लॉन्चिंग। रॉयल एनफिल्ड का ये मॉडल बाजार में पहले से मौजूद है और हिमालयन को टक्कर दे रहा है। वर्तमान में इसमें अर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आरामदायक सीट और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो कि इसके धाकड़ लुक को और भी बढ़ाने का काम करते हैं। वहीं इसके अगले व्हील में 19-इंच और पिछले व्हील में 17-इंच अलॉय व्हील्स आते हैं जो कि इसके फीचर को बढाते हैं। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें हिमालयन वाला इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version