Monday, December 23, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield Shotgun Motoverse Edition बाइक धांसू डिजाइन के साथ मार्केट पर...

Royal Enfield Shotgun Motoverse Edition बाइक धांसू डिजाइन के साथ मार्केट पर करेगी राज! देखें क्या हैं खूबियां

Date:

Related stories

Royal Enfield Shotgun Motoverse Edition: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी है। कंपनी जब भी अपनी नई बाइक लाती है तो उसे खरीदने वालों की लंबी लिस्ट पहले ही तैयार रहती है। गोवा में चल रहे मोटोवर्स शो 2023 के दौरान कंपनी ने अपने फेमस मॉडल शॉटगन का मोटोवर्स एडिशन (Royal Enfield Shotgun Motoverse Edition 2023) का ग्लोबल डेब्यू करा दिया है।

Royal Enfield Shotgun Motoverse Edition 2023 की खूबियां

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बाइक की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की गई है। मोटोवर्स इवेंट में भाग लेने वाले 25 लकी लोगों को इसे सेल किया जाएगा। बॉबर स्टाइल के साथ आने वाली शॉटगन 650 बाइक की आधिकारिक तौर पर कोई खूबियां सामने नहीं आई है। लॉन्ग प्रोफाइल के साथ आने वाली इस बाइक में लो स्लंग स्टांस दिया गया है।

बाइक के फ्रंट में नेक्ड राउंड हैडलैंप के साथ ऑफसेट कंसोल ऑन टॉप बार्स, सिंगल सीट, चंकी और चॉप्ड रियर फेंडर और ऑल ब्लैक थीम मिलती है। बाइक में कस्टमाइज्ड पेंट स्कीम दी गई है। ब्लू शेड के साथ इसके नियोन येलो में हैंड पेंटेड ग्राफिक्स दिए गए हैं।

Royal Enfield Shotgun Motoverse Edition 2023 की कीमत

फीचर्सRoyal Enfield Shotgun Motoverse Edition की डिटेल
इंजन649cc
ताकत47bhp
टॉर्क52nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

बाइक में सेमी डिजिटल कंसोल, ट्रिपल नेविगेशन मॉड्यूल, अलॉय व्हील्स, चंकी टायर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिया गया है। बाइक में 649cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है। ये 47bhp की पावर और 52nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये इंडिया है। इसकी डिलीवर जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories