Friday, November 22, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield ने लॉन्च की पहाड़ों पर घोड़े की तरह दौड़ने वाली...

Royal Enfield ने लॉन्च की पहाड़ों पर घोड़े की तरह दौड़ने वाली Super Meteor 650 बाइक, लुक पर हार जाओगे दिल

Date:

Related stories

Royal Enfield Super Meteor 650:जानी मानी बुलेट और बाइक कंपनी Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अववेटे बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। जैसे ही Royal Enfield Super Meteor 650 लॉन्च हुई वैसे ही इस फीचर्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी सर्च होने लगे। इसके साथ ग्राहक इसकी बुकिंग को लेकर भी काफी उत्सुक हैं। आपको बता दे, Super Meteor 650 एक स्पोर्स बाइक है। जिसे लंबे सफर और पहाड़ों पर आराम से दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: FLIPKART से 0 DOWN PAYMENT के साथ 7355 रुपये में खरीदें DELL INSPIRON 3525 NOTEBOOK

3 वेरियंट और कीमत

Astral- 3.48 लाख रुपये

Interstellar- 3.63 लाख रुपये

Celestial- 3.78 लाख रुपये

Royal Enfield Super Meteor 650 के फीचर्स

इंजन648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन
टॉप मॉडलCelestial
फीचर्सविंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट और पिलियन बैकरेस्ट 
गियरबॉक्स6 गियरबॉक्स
टार्कबाइक को 47 बीएचपी और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क
फ्यूल टैंक15.7 लीटर
कलररेड, सेलेस्टियल ब्लू, इंटरस्टैलर ग्रीन, इंटरस्टैलर ग्रे, एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू और एस्ट्रल ग्रीन 
स्मार्ट फीचरलो स्लंग सीट्स, 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी हैडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्रिपन नेविगेशन 
ब्रेक320 मिमी के फ्रंट और 300 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक

Royal Enfield Super Meteor 650 में क्या है खास?

आपको बता दें, इस बाइक को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। सुपर मीटियोर 650 और मीटियोर 650 टूअर बाइक इन दोनों की कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके पावरफुल इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक में छह गियरबॉक्स  दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके ब्रेक में  डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

ये भी पढ़ें: HONDA ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली CAR AMAZE पर अचानक लगाया ताला, बंद से होने से टूटा ग्राहकों का दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories