Home ऑटो पहाड़ों की रानी Royal Enfield Super Meteor 650 के ये फीचर्स ग्राहकों...

पहाड़ों की रानी Royal Enfield Super Meteor 650 के ये फीचर्स ग्राहकों को खरीदने पर कर रहे मजबूर, आप भी देखें

0

Royal Enfield Super Meteor 650: युवाओं की पहली पसंद बन चुकी Royal Enfield Super Meteor 650 को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है। इस बाइक का दमदार इंजन ही इसकी जान और पहचान है। इस बाइक में 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि, इसे पहले से ज्यादा मजबूत बनाता है। ये जबरदस्त इंजन 47PS की पावर और 52Nm की टार्क पैदा करता है। इस बाइक खासियत है कि, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। इस बाइक के अगर लुक की बात करें तो ये दिखने में लो स्लंग स्कूजर बाइक की तरह दिती है। इस बाइक की कीमत 2.89 लाख से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 3.49 लाख रूप तक जाती है। Royal Enfield Super Meteor 650 की खासियत की अगर बात करें तो इसे टूट-फूटे रास्तों से लेकर पहाड़ों पर जमकर दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR की बादशाहत को खत्म कर ROYAL ENFIELD HUNTER 350 ने गाड़े झंडे!, ऐसे बनी BIKE OF THE YEAR

Royal Enfield Super Meteor 650 के फीचर्स

इंजन648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन 
पावर47PS पावर
टार्क 52Nm टार्क
गियरबॉक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स
कीमत 2.89 लाख से लेकर 3.49 लाख रूपए तक
फीचरराउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो और चौड़ा हैंडलबार , सिल्वर फिनिश अलॉय कंपोनेंट 
सीटस्कूप्ड सीट
खास फीचरएनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
नेविगेशनट्रिपर नेविगेशन पॉड

Royal Enfield Super Meteor 650 में क्या है खास?

Royal Enfield Super Meteor 650 एक बेहद जबरदस्त बाइक है। जिसमें ग्राहकों को कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं। टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो और चौड़ा हैंडलबार इस बाइक को पहले से बेहतर बनाता है। इस बाइक की एक खासियत ये भी है कि, इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिल रहा है। ये बाइक पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ती है। अगर आप किसी जबरदस्त बाइक को प्लान कर रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version