Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोपहाड़ों में दौड़ाने से पहले जान लें Royal Enfield Super Meteor 650...

पहाड़ों में दौड़ाने से पहले जान लें Royal Enfield Super Meteor 650 या Interceptor 650 में से किस बाइक में हैं धाकड़ फीचर्स?, 1 मिनट में जानें

Date:

Related stories

Royal Enfield Super Meteor 650 पर वेटिंग पीरियड देखकर खरीदने से पहले सोच में पड़ जाएंगे, Benelli 502 C को देती है टक्कर

रॉयल एनफील्ड ने इस साल जनवरी में अपनी सुपर मेटियोर 650 बाइक को लॉन्च किया था और इसके बाद से इस बाइक की बुकिंग भी काफी ज्यादा हो गई है। इस बाइक पर 4 महीनों से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है और इसकी शुरूआती कीमत 5.59 लाख रूपये से शुरू होती है।

Royal Enfield Super Meteor 650 vs Royal Enfield Interceptor 650: अगर आपको बाइक चलाने का काफी शौक है और आप अकसर पहाड़ों पर बाइक राइड करते हुए निकलते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आप दो ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप खरीदने से पहले ये जान लेंगे कि, Royal Enfield Super Meteor 650 और Interceptor 650 में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है और आपके सफर को कौन सी बाइक यादगार बना सकती है। आज हम आपको Royal Enfield Super Meteor 650 और Interceptor 650 के बीच की कंपैरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि, आपके अनुभव को पहले से बेहतर बना देगी।

Royal Enfield Super Meteor 650 और Royal Enfield Interceptor 650 की तुलना

इंजन 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन  648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन
टार्क 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट   47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क 
लुक  फ्यूल टैंक पर हल्के रेट्रो एलिमेंट  रेट्रो एलिमेंट 
कीमत 3.49 लाख रुपये  2.9 लाख से Rs 3.14 लाख तक
डिजाइन लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm और ऊंचाई 1155mm  जानकारी उपलब्ध नहीं है
कलर Astral Black, Astral Green, Astral Blue और Interstellar Green  जानकारी उपलब्ध नहीं है
वेट 241 किलोग्राम वजनी जानकारी उपलब्ध नहीं है
फीचर सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, विंडस्क्रीन, क्लासिक टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, स्टेप्ड सीट और डुअल क्रोम एग्जॉस्ट  जानकारी उपलब्ध नहीं है
खास फीचर ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, 320 एमएम फ्रंट डिस्क और 300 एमएम रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, अलॉय व्हील्ज, 15.7 लीटर फ्यूल टैंक, 19 इंच की फ्रंट टायर और 16 इंच की रियर व्हील जानकारी उपलब्ध नहीं है
कनेक्टिविटी ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट  जानकारी उपलब्ध नहीं है

ये भी पढ़ें: अब बिजली से उड़ान भरने आ रहा All Electric X-57 Maxwell Plane, लुक को देख हो जाएगी मोहब्बत

कौन सी बाइक है खास?

Royal Enfield Super Meteor 650 और Royal Enfield Interceptor 650 दोनों ही बेहद खास बाइक्स हैं। Royal Enfield Super Meteor 650 को अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट में पेश किया गया है तो वहीं Royal Enfield Interceptor 650 का अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस बाइक को 2 से 3 हफ्तों में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव के लिए किसी अच्छी बाइक की तलाश में हैं तो इन दोनों में से किसी भी बाइक को घर ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories