Home ऑटो Scorpio की नाक में दम कर रही महिंद्रा की ये कार, कम...

Scorpio की नाक में दम कर रही महिंद्रा की ये कार, कम कीमत और धांसू फीचर्स को देख खूब खरीद रहे लोग

0

Scorpio vs Bolero: भारत में बहुत ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार महिंद्रा की स्कॉर्पियो (Scorpio) है। यह एक ऐसी कार है जब लोग एसयूवी के बार में सोचते हैं तो यह कार जरूर ध्यान में आती है। इस गाड़ी ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है लेकिन मौजूदा समय में महिंद्रा की इस स्कॉर्पियो कार को लेकर लोग ज्यादा सीरियस नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे का कारण मंहिद्रा बोलेरो का नया अवतार नियो का मार्केट में लॉन्च होना है। इस बोलेरो नई नियो ने स्कॉर्पियो कार की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी को टक्कर देना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: TikTok और Reels बनाने वालों की इस कार ने करा दी मौज, सुपरस्क्रीन के साथ ये फीचर्स देख झूम उठेंगे

Scorpio N और Bolero Neo N10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बात करें दोनो का के लुक्स की तो नई स्कॉर्पियो (Scorpio N) के टॉप मॉडल और बोलेरो निओ एन 10 (Bolero Neo N10) दोनों ही गाड़ियां लुक्स के मामले में बेहतर हैं। इसके साथ ही इन दोनों कारों में मिलने वाले फीचर्स में लगभग बराबर ही हैं। ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंफर्ट में भी यह दोनों कारें एक दूसरे से कम नही हैं हालांकि बोलेरो निओ की पावर स्कॉर्पियो से थोड़ी कम है मगर इसका ज्यादा फर्क नहीं देखने को मिलता है। मगर बात करें इन दोनों गाड़ियों की कीमत की तो इसमें काफी अंतर देखने को मिलता है।

SpecificationScorpio NBolero Neo N10
Engine2.1 Diesel Engine1.4L
Milege1714
Price16.14 Ex Showroom11.21 Ex Showroom

इंजन के मामले में स्कॉर्पियो 2.1 लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है तो वहीं बोलेरो में 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसम ज्यादा सीसी इंजन के कारण ही स्कॉर्पियो की पावर बोलेरो से ज्यादा है। वहीं माइलेज बोलेरो नियो एन 10 की माइलेज स्कॉर्पियो से ज्यादा है। इसमें 17 किमी/प्रति लीटर का माइलेज मिलता है तो वहीं स्कॉर्पियो की माइलेज 14 किमी/प्रति लीटर क्लेम की गई है।

Scorpio N और Bolero Neo N10 की कीमत मे अंतर

बोलेरो निओ के टॉप एन 10 वेरिएंट की कीमत 11.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है तो वहीं स्कॉर्पियो के एस 11 वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है। जो कि स्कॉर्पियो एस 11 की कीमत बोलेरो निओ एन 10 से करीब 5 लाख रुपये ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version