Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHero Lectro H5 स्मार्ट साइकिल को देखते ही बच्चे कहेंगे, पापा यही चाहिए

Hero Lectro H5 स्मार्ट साइकिल को देखते ही बच्चे कहेंगे, पापा यही चाहिए

Date:

Related stories

TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC, यहां जानें दोनों Bikes की कीमत से लेकर फीचर और अन्य स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 vs Splendor Plus XTEC: मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बाइक खरीदना आज के दौर में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हालाकि बाइक खरीदने से पहले लोगों के ज़हन में कई तरह से सवाल उठते हैं जैसे कि हम कौन की बाइक खरीदें, बाइक के फीचर कैसे हैं, बाइक की कीमत क्या है व अन्य कई सवाल।

Hero Lectro H5: आपके बच्चे आपसे साइकिल कि डिमांड कर रहे हैं तो आप अपने बच्चों के लिए खरीदने चाह रहे हैं एक अच्छी और मजबूत साइकिल तो Hero की Lectro H5 साइकिल हो सकती है काफी अच्छा ऑपशन। यह साइकिल एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल भी है। कंपनी ने इसमें 5.8Ah का बैटरी पैक भी लगा कर दिया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 30Km की रेंज भी देती है। वहीं इसके साथ ही इसमें राइड ट्रेकिंग के लिए अलग अलग फीचर्स भी दिये गए हैं। जिसके जरिये आपके द्वारा का गई राइड के किमी की साथ कई जानकारी भी ले पाएंगे। इसके अलावा आप इस साइकिल में आप अपने हिसाब से मोडिफिकेशन भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

ये भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें नए PROCESSOR के साथ आने वाला IQOO का यह Z6 LITE 5G स्मार्टफोन, ऑफर देख टूट पडे यूजर्स

ये फीचर्स आते हैं Hero Lectro H5 में

Battery5.8 Ah Li-Ion Intube battery with Water & dust proof, IP67
Battery Charger36V/2A, Input 230V AC with easily accessible port
Charging Time3-4 hrs
Motor250W, BLDC Rear Hub Motor
Max. Power250 W
Range30kms on Pedelec, 25kms on Throttle
Max Speed25kmph
DisplayLED Display with pedal assist modes
Throttle GripPVC with ON/OFF switch, Black
Frame440mm (17.5″) Hi-performance Carbon Steel MTB Frame
SuspensionYes
GearsSingle Speed, 18T
WheelRim- 19.3mm x 622mm 36 holes, Dual Wall Alloy
Tyres- 60.9mmx584mm (27.5″*2.4″) Wider with MTB Treads
ColorsGreen, Grey
BrakeDisk

Hero Lectro H5 की कीमत

यह साइकिल आप अगर खरीदना चाह रहे हैं तो इस साइकिल की कीमत हीरो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 29999 रुपये है। आप इस साइकिल को 0 डाउनपेमेंट के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आप 3,4,6 और 12 महिनों की किस्त भी बनवा सकते हैं, साथ ही इन किस्तों पर आपको अलग-अलग बैंक के हिसाब से 12 से लेकर 13फीसद तक का ब्याज भी देना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: AMAZON दे रहा LENOVO IDEAPAD SLIM 3 LAPTOP पर भारी छूट, ऑफर को देख तुरंत खरीद लेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories