Friday, November 22, 2024
Homeऑटोस्मार्ट फीचर्स के साथ तूफानी एंट्री करने वाली Honda Activa 125 स्कूटर...

स्मार्ट फीचर्स के साथ तूफानी एंट्री करने वाली Honda Activa 125 स्कूटर को देख कहेगा दिल-‘हाय लूट लिया’

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

2023 Honda Activa 125: देश में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बात करें तो इसमें नाम Honda Activa का आता है और कंपनी ने अब इसे नए वर्जन 2023 Honda Activa 125 के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस स्कूटर की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में यहां देख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Activa का 110cc मॉडल H-Smart वैरिएंट में लॉन्च किया था। चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 1.15 लाख की धाकड़ TVS Raider SmartXonnet बाइक को मात्र 15000 रुपये में लाएं घर! ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

2023 Honda Activa 125 की स्पेसिफिकेशन

2023 Honda Activa 125 में कंपनी ने एक 123.97cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो कि 8.19 bhp के साथ 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 के अनुरूप दिया गया है जो इस साल अप्रैल से लागू हो चुके E20 ईंधन पर भी काम कर सकता है।

Scooter 2023 Honda Activa 125
Engine 123.97cc Single-Cylinder, Air-Cooled, Fuel-Injected
Power 8.19 bhp
Torque 10.4 Nm
Main Feature H-Smart

 

2023 Honda Activa 125 के फीचर्स

2023 Honda Activa 125 में सबसे खास फीचर है H-Smart नाम से दिया गया है। इस फीचर के जरिए स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए इसमें चाबी लगाने की जरूरत नहीं है, इसका मतबल इस फीचर में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ्टी जैसी कई सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा इसमें बाहर की तरफ फ्यूल फिलर कैप, एक छोटी डिजिटल स्क्रीन, LED पॉजिशन लैंप्स के साथ LED हेडलैंप, फ्यूज गेज,स्क्रीन टाइम और फ्यूल एफिशिएंसी जैसी कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

2023 Honda Activa 125 की कीमत

कंपनी ने 2023 Honda Activa 125 को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन सभी वेरिएंट की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपये से लेकर इसके टॉप वेरिएंट H-SMART में जाने पर 88093 रुपये एक्स शोरूम है। यह स्कूट  5 कलर ऑप्शन मिड नाइट ब्लू मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और हैवी ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon और Maruti Brezza में से किसके फीचर्स हैं ज्यादा ताकतवर? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories