Home ऑटो Royal Enfield Super Meteor 650 पर वेटिंग पीरियड देखकर खरीदने से पहले...

Royal Enfield Super Meteor 650 पर वेटिंग पीरियड देखकर खरीदने से पहले सोच में पड़ जाएंगे, Benelli 502 C को देती है टक्कर

0

Royal Enfield Super Meteor 650: देश की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इस साल जनवरी के बीच में अपनी सुपर मेटियोर 650 को लॉन्च किया था। इसके बाद से इस बाइक की बुकिंग भी काफी ज्यादा हो गई है और इस पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा। ऐसे में अगर आपको भी यह बाइक खरीदनी है तो आपको यह बाइक लेने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आपको इसकी डिलीवरी कितने समय बाद मिलेगी। क्योंकि ज्यादातर ग्राहकों को यह बाइक अब तक डिलीवर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: BAJAJ की PULSAR 220F और HONDA की 100CC वाली बाइक्स सहित ये मोटरसाइकिल आ रहीं धूम मचाने, फीचर्स दिल जीत लेंगे

इतना चल रहा है इस बाइक पर वेटिंग पीरियड

देश के महानगरों और टियर-2 जैसे शहरों में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर लगभग 3 से 4 महीने का वेटिंग पीरियड जारी है। इसकी निचले वैरिएंट एस्ट्रल और इंटरस्टेलर पर 2 से 3 महीनों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। वहीं बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरो में थोड़ा कम वेटिंग पीरियड चल रहा है जबकि कुछ शहरो में 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है।

इस वेरिएंट पर और भी ज्यादा वेटिंग पीरियड मिल रहा है

यह वेटिंग पीरियड तीन स्टैंडर्ड वेरिएंट में से ‘ऑफ द शेल्फ’ सुपर मेटियर पर मिल रहा है और अगर आपको Make It Yours (MiY) कॉन्फिगरेटर वाला मॉडल खरीदना है तो इसके लिए और ज्यादा वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा।

Super Meteor 650 की स्पेसिफिकेशन और कीमत

Model Royal Enfield Super Meteor 650
Engine 648 cc, Parallel twin, 4 stroke, SOHC, Air-Oil Cooled
Power 47.5 PS
Torque 52.3 Nm
Mileage 25Kmpl
Fuel Tank Capacity 15.7 L
Front & Rear Brake Disc

 

इस बाइक में 650cc का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 47.5PS का पॉवर आउटपुट देता है और इसकी भारतीय टेक मार्केट में शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह बाइक बेनेली 502सी को टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें: ROYAL ENFIELD का तोड़ निकालने के लिए TVS ला रही चार तूफानी बाइक्स! दमदार इंजन से RONIN SCR सहित ये बाइक्स मचाएंगी तहलका

Exit mobile version