Simple Energy electric scooter: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि, देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार रहे हैं। देश में इन दिनों सबसे ज्यादा ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पसंद किया जा रहा है। इस बीच ओला के साथ-साथ बाइक के साथ भी होश उड़ाने आ गया है 300 की रेंज वाला Simple Energy electric scooter । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं जो कि, यूजर्स को काफी पसंद आएंगे और आ भी रहे हैं। Simple Energy electric scooter को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। इसका यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मार्केट में इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर का कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक से होगा।
ये भी पढ़ें: इस ELECTRIC CYCLE को 52 फीसदी की छूट के साथ खरीदें, 40KM की माइलेज के साथ मिलेगी डिस्क ब्रेक की सुविधा
Simple Energy electric scooter के फीचर्स
बैटरी | 3.2kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6kWh का रिमोवेबल |
सिंगल चार्ज | 300 से अधिक किमी की रेंज |
मोटर | 8.5kW |
कीमत | 1.10 लाख रुपए |
वारंटी | 3 साल |
खास फीचर्स | जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट, सेव एंड फॉरवार्ड रूट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स |
स्टार्ट | रिमोट लॉकिंग फीचर |
खासियत | 30 लीटर का बूट स्पेस |
टायर | 90/90-12 साइज के टायर, 4.5 किलोवाट का पावर, 115 किलो वजन और 12 इंच के पहिए |
लॉन्च | जनवरी 2023 |
Simple Energy electric scooter की लॉन्चिग
Simple Energy के इस जबरदस्त electric scooter की लॉन्चिग लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आयी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।